रविकांत साहू@सिमडेगा
पुलिस ने पीएलएफआई के जोनल कमांडर जगेश्वर सिंह सहित 4 पीएलएफआई उग्रवादी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर बानो के उकौली जंगल में छापामारी की पीएलएफआई के जोनल कामंडर जगेश्वर सिंह सहित 4 पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है.
इधर एसपी संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बानो के उकौली जंगल में पीएलएफआई के उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. सूचना के आधार पर पूरी प्लानिंग के तहत छापेमारी की गयी. जिसमें सिमडेगा के जोनल कमांडर जगेश्वर सिंह समेत 4 पीएलएफआई उग्रवादी पकड़े गये.
श्री सिंह ने बताया कि जगेश्वर सिंह कुख्यात नक्सली है. उस पर 5 लाख का इनाम भी है. क्षेत्र में लेवी का रुपया जगेश्वर सिंह के नाम से ही जाता था. जगेश्वर सिंह के पकड़े जाने से पीएलएफआई की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है. एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा जगेश्वर की गिरफ्तारी की पुष्टी के बाद बंद का कोई औचित्य नहीं रह जाता. एसपी ने बताया कि पकड़े गये उग्रवादियों के पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं.