– पिस्तौल व कारतूस सहित मोबाईल व सीम कार्ड बरामद
– जोनल कमांडर पर ओडिशा व झारखंड में 50 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं
रविकांत साहू@सिमडेगा
पुलिस ने पीएलएफआई के 5 लाख के इनामी जोनल कमांडर जगेश्वर सिंह सहित तीन नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये नक्सली में एक महिला नक्सली भी शामिल है. पकड़े गये नक्सली के उपर ओडिशा व झारखंड के विभिन्न थानों में लगभग 50 से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बानो थाना क्षेत्र के उकौली जंगल में पीएलएफआई संगठन के कमांडारों की बैठक होने वाली है.
सूचना के आधार पर ही अभियान एसपी निर्मल गोप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल पुलिस ने रणनीति के तहत उकौली जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. छापामारी में बानो क्षेत्र के अति कुख्यात नक्सली जोनल कमांडर जगेश्वर सिंह उर्फ जगे, उसकी प्रेमिका गायत्री कुमारी सहित एक अन्य नक्सली कमल सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ बानो थाना में धारा 147, 148, 149, 353, 307, 25 1बी, 27, 35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बरामद सामान
देशी कट्टा – एक, 315 बोर की कारतूस – 2, एके 47 के जिंदा कारतूस – 6, एसएलआर के जिंदा कारतूस – 7, परचा – 2, बाईक – 1, मोबाईल- 9, पीट्ठू- 3 तथा लेवी वसुली की डायरी बरामद किया गया है.
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गये नक्सली जागेश्वर सिंह उर्फ जगे के उपर 5 लाख का इनाम है. उसके साथ उसकी प्रेमिका व एक अन्य नक्सली पकड़े गये हैं. यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. एसपी ने बताया कि जगेश्वर सिंह बानो क्षेत्र के अलावा ओडिशा के लिए आतंक बना हुआ था. ओडिशा तथा झारखंड के विभिन्न थानों में 50 से भी ज्यादा मामले हत्या, लूट, लेवी वसूली, पुलिस के साथ मुठभेड़ के मामले दर्ज है.
एसपी ने कहा कि उसके पकड़े जाने से बानो क्षेत्र पूरी तरह से शांत हो गया है. एसपी संजीव सिंह ने कहा कि अब क्षेत्र से पीएलएफआई नक्सली अंतिम सांसे ले रहे हैं. जो बचे हुए हैं उसे भी जल्द पकड़ा जायेगा.