महिला नक्सली समेत पांच लाख के इनामी नक्सली को जेल भेजा

सिमडेगा : पुलिस ने पीएलएफआइ का पांच लाख रुपये का इनामी जोनल कमांडर सहित तीन नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गये नक्सली में एक महिला नक्सली भी शामिल है. पकड़े गये नक्सली पर ओड़िशा व झारखंड के विभिन्न थानों में लगभग 50 से भी ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 2:25 AM
सिमडेगा : पुलिस ने पीएलएफआइ का पांच लाख रुपये का इनामी जोनल कमांडर सहित तीन नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गये नक्सली में एक महिला नक्सली भी शामिल है. पकड़े गये नक्सली पर ओड़िशा व झारखंड के विभिन्न थानों में लगभग 50 से भी ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं.
एसपी संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बानो थाना क्षेत्र के उकौली जंगल में पीएलएफआइ संगठन के कमांडारों की बैठक होने वाली है तथा वे लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. सूचना के आधार पर ही अभियान एसपी निर्मल गोप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल पुलिस ने रणनीति के तहत उकौली जंगल में छापामारी अभियान चलाया.
छापामारी में बानो क्षेत्र के अति कुख्यात नक्सली जोनल कमांडर जगेश्वर सिंह उर्फ जगे, उसकी प्रेमिका गायत्री कुमारी सहित एक अन्य नक्सली कमल सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ बानो थाना में धारा 147, 148, 149, 353, 307, 25 1बी, 27, 35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बरामद सामान
देशी कट्टा एक, 315 बोर की कारतूस 2, एके 47 का जिंदा कारतूस 6, एसएलआर का जिंदा कारतूस 7, परचा 2, बाइक एक, मोबाइल 9, पीट्ठू 3 तथा लेवी वसूली के डायरी को बरामद किया गया है.
क्षेत्र में अंतिम सांस ले रहा है पीएलएफआइ
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गये नक्सली जागेश्वर सिंह उर्फ जगे पर पांच लाख का इनाम है. उसके साथ उसकी प्रेमिका व एक अन्य नक्सली पकड़ा गया है. यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. एसपी ने बताया कि जगेश्वर सिंह बानो क्षेत्र के अलावा ओड़िशा के लिए आंतक बना हुआ था.
ओड़िशा तथा झारखंड के विभिन्न थानों में 50 से भी ज्यादा मामले हत्या, लूट, लेवी वसूली, पुलिस के साथ मुठभेड़ के मामले दर्ज हैं. एसपी ने कहा कि उसके पकड़े जाने से बानो क्षेत्र पूरी तरह से शांत हो गया है. अब क्षेत्र में पीएलएफआइ अंतिम सांस ले रहा है. जो बचे हुए हैं उसे भी जल्द पकड़ा जायेगा.
छापेमारी में शामिल लोग
अभियान एएसपी निर्मल गोप, पुनि आलोक सिंह बानो, पुअनि जोर्ज मुर्मू, थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह बानो, सअनि गोमेया मुंडा बानो, सअनि अविनाश पांडेय के अलावा शस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version