उपायुक्त ने दिया बालक छात्रावास में पेयजल सुविधा मुहैया कराने का निर्देश

रविकांत साहू@सिमडेगा समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन उपायुक्त जटाशंकर चौधरी द्वारा किया गया. जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्या लेकर पहुंचे. सलडेगा नंबर 6 के ग्रामीणों ने उपायुक्‍त से कहा कि प्लॉट संख्या 579, 577, 578 में सरकारी जमीन की घेराबंदी किये जाने से खेती के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 7:50 PM

रविकांत साहू@सिमडेगा

समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन उपायुक्त जटाशंकर चौधरी द्वारा किया गया. जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्या लेकर पहुंचे. सलडेगा नंबर 6 के ग्रामीणों ने उपायुक्‍त से कहा कि प्लॉट संख्या 579, 577, 578 में सरकारी जमीन की घेराबंदी किये जाने से खेती के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. ग्रामीणों ने 10 फीट रास्ता छोड़ने की गुहार लगायी, ताकि वे लोग इसी रास्ते से जाकर खेती बारी कर सके.

उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बेतमा ग्राम वासियों ने बेतमा कीर्तन भवन के सामने सामुदायिक भवन निर्माण कराने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने बीडीओ को सामुदायिक भवन निर्माण हेतु संबंधित स्थल की जांच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.

बानो थाना के बूमूलड़ा प्रधानटोली में 20 जून को गर्भवती महिला बसंती देवी और उसकी चार वर्ष की बेटी मनीषा कुमारी एवं घर के अन्य सदस्यों की बरबरता पूर्वक हत्या हुई थी. लेकिन उस कांड में शामिल अभियुक्‍तों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. उपायुक्त ने एसपी को मामले पर कड़ी तहकीकात कर पीड़ित पक्ष को इंसाफ दिलाने का निर्देश दिया.

टापूडेगा पंचायत ग्राम के वार्ड सदस्‍य नुतन बा ने टापूडेगा पहारटोली में चल रहे अधूरे विद्युतिकरण योजना को पूर्ण कराने की गुहार लगायी. क्रुसकेला पंचायत के अंतर्गत ग्राम जराटांड़ तथा अंबा टोली के ग्रामवासियों ने उपायुक्त से कहा कि अप्रैल माह से ट्रांसफारमर जला हुआ है इसकी सूचना भी विभाग को दी गयी है. किंतु विभाग की ओर से पहल नहीं किया जा रहा है. उपायुक्त ने बिजली कार्यपालक अभियंता को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

माधव हरि कल्याण बालक छात्रावास के छात्रों ने विद्यालय में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उपायुक्त से की. उपायुक्त ने आईटीडीए निदेशक को कार्रवाई कर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश दिया.

मालसाड़ा खंडानिशान निवासी घुरन सिंह, शुकरा सिंह ने मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी. इसके अलावे जनता दरबार में वृद्घा पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास, राशन कार्ड, राशन दुकान, खाद्य आपूर्ति, जमीन विवाद, शौचालय, रोजी रोजगार, ब्रजपात, स्वास्थ्य अनुदान, नियोजन आदि मामलों को लेकर 65 से अधिक लोगों ने उपायुक्त से मिले तथा 35 से अधिक आवेदन आये तथा इन सभी आवेदन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को त्‍वरित निष्पादन हेतु अग्रसारित कर दिया. जनता दरबार में जिला नजारत उपसमाहर्त्ता बंधन लोंग मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version