Advertisement
शिक्षकों की हड़ताल से पठन-पाठन बाधित
सिमडेगा : रांची में 15 नवंबर को प्रदर्शन कर रहे पारा शिक्षकों पर किये गये लाठी चार्ज एवं पारा शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में 16 नवंबर से राज्य के पारा शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. सिमडेगा के भी सभी पारा शिक्षक प्रदेश संघ के समर्थन में हड़ताल पर हैं. जिले के सभी […]
सिमडेगा : रांची में 15 नवंबर को प्रदर्शन कर रहे पारा शिक्षकों पर किये गये लाठी चार्ज एवं पारा शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में 16 नवंबर से राज्य के पारा शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. सिमडेगा के भी सभी पारा शिक्षक प्रदेश संघ के समर्थन में हड़ताल पर हैं.
जिले के सभी प्रखंडो में संघ की बैठकें हो रही हैं और रोज नयी रणनीति तैयार की जा रही है.इसी क्रम में पारा शिक्षकों द्वारा 20 नवंबर को जेल भरो आंदोलन किया जायेगा. इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष ऐहतेशामुल हक, महासचिव फिरनाथ बड़ाइक व शेखर सिंह का कहना है कि इस बार पारा शिक्षक पीछे नहीं हटेंगे.
जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब आंदोलन जारी रहेगा. उनका कहना है कि 20 नवंबर को जेल भरो आंदोलन के दौरान हम पूरे परिवार के साथ गिरफ्तारी देंगे. इधर, पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से सभी विद्यालयों में पठन- पाठन की स्थिति दयनीय हो गयी है. कई विद्यालयों में ताले लटक चुके हैं.
बंद विद्यालयों में जाने से सरकारी शिक्षकों का इनकार : पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से कई विद्यालय बंद हो गये हैं. उक्त विद्यालयों के संचालन के लिए सरकारी शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया गया है, किंतु सरकारी शिक्षक उक्त विद्यालयों में प्रतिनियोजित होने से इनकार कर रहे हैं.
इस संबंध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि पारा शिक्षक उग्र आंदोलन कर रहे हैं. ऐसी स्थिति सरकारी शिक्षकों को बंद पड़े विद्यालयों में प्रतिनियोजित करना उचित नहीं है. इससे सरकारी शिक्षकों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने पारा शिक्षकों के आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की भी बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement