Advertisement
आर्थिक तंगी का लाभ उठा किसी का धर्मांतरण कराना गलत : डॉ पद्मराज
सिमडेगा : जैन भवन में आयोजित चातुर्मास कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जैनमुनि डॉ पद्मराज महाराज ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि समाज में सौहार्द्र बनाये रखने के लिए सभी धर्मों के कार्यक्रमों में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चातुर्मास के दौरान उन्होंने जिन-जिन कार्यक्रमों में भी भाग लिया, वह निजी निर्णय था. […]
सिमडेगा : जैन भवन में आयोजित चातुर्मास कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जैनमुनि डॉ पद्मराज महाराज ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि समाज में सौहार्द्र बनाये रखने के लिए सभी धर्मों के कार्यक्रमों में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चातुर्मास के दौरान उन्होंने जिन-जिन कार्यक्रमों में भी भाग लिया, वह निजी निर्णय था.
आपसी सौहार्द्र व धार्मिक सामंजस्य बनाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि किसी की आर्थिक तंगी का लाभ उठा कर धर्मांतरण कराना गलत है. धर्म भावना व विचारों से संबंध रखता है. किसी महापुरुष के विचारों का अनुश्रण करने के लिए सभी स्वतंत्र हैं. डॉ पद्मराज ने कहा कि राजनीति में धर्म गुरुओं का आना अच्छी बात है.
अच्छा शासन व प्रशासन में धर्म गुरु आयेंगे, तो शासन और भी अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि सिमडेगा में धर्म की प्रति आस्था बढ़ी है. ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म से जुड़े कार्य करने की आवश्यकता है. यह जिला शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है.
शिक्षा के विकास के लिए लोगों को आगे आना चाहिए. इस दौरान डॉ पद्मराज महाराज ने स्व रचित ग्रंथ अंतकृद्दशांग के बारे में भी जानकारी दी. इस अवसर पर जैन सभा के अध्यक्ष अशोक जैन, ओमप्रकाश अग्रवाल, कौशल रोहिल्ला व राजेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement