रात्रि जागरण में चक्रधारी के भजन पर झूमे लोग

सिमडेगा : श्याम पथ स्थित पवन जैन राज के आवासीय परिसर में देवोत्थान एकादशी एवं श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया. इस मौके पर श्याम प्रभु की ज्योति जलायी गयी तथा विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. पुरोहित की भूमिका विद्या बंधु शास्त्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 7:30 AM
सिमडेगा : श्याम पथ स्थित पवन जैन राज के आवासीय परिसर में देवोत्थान एकादशी एवं श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया. इस मौके पर श्याम प्रभु की ज्योति जलायी गयी तथा विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी.
पुरोहित की भूमिका विद्या बंधु शास्त्री ने एवं यजमान की भूमिका अशोक जैन ने निभायी. पूजा-अर्चना के बाद श्याम मित्र मंडल के विजय अग्रवाल ने गणेश वंदना से रात्रि जागरण की शुरुआत की. कार्यक्रम में कानपुर के प्रसिद्ध भजन गायक हरजीत सिंह अलबेला चक्रधारी ने भाग लिया. उन्होंने अपने भजनों से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.
उन्होंने किसने किया श्रृंगार सांवरे बड़ा प्यारा लागे, आज खेलेंगे पत्तों की बाजी मेरा कान्हा है बड़ा मिजाजी, कोई प्यार से मेरे बाबा को सजा दो गजब हो जायेगा आदि भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
उन्होंने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर एवं एक मिनट का मौन धारण कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम का संचालन पवन जैन राज ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंभु लाल अग्रवाल, रामवतार बंसल, श्यामलाल शर्मा, राजेश शर्मा, मोतीलाल अग्रवाल,पवन मित्तल व संजय शर्मा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version