मानव तस्करी के दलालों की सूचना पुलिस को दें : आरती कुजूर

।। रविकांत साहू ।। सिमडेगा : बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने बानो प्रखंड के राजकीय कृत उत्क्रमित मध्यम विद्यालय बड़काडुईल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य पर ध्यान दें. छोटी उम्र से ही रोजगार की दिशा में किसी के बहकावे में आकर बच्चों को दूसरे के हाथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 7:28 PM

।। रविकांत साहू ।।

सिमडेगा : बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने बानो प्रखंड के राजकीय कृत उत्क्रमित मध्यम विद्यालय बड़काडुईल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य पर ध्यान दें. छोटी उम्र से ही रोजगार की दिशा में किसी के बहकावे में आकर बच्चों को दूसरे के हाथों रोजगार हेतू बाहर नहीं भेजें. ऐसा करने से बच्चा सुरक्षित नहीं रहता है.
बाल संरक्षण विधिक जागरूकता कार्यशाला में उन्‍होंने स्कूली बच्चों, अभिभावकों तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल अधिकार के लिए प्रशासन तथा कानून का उपयोग करना जुरूरी है.

आपके गांव तथा आस-पास मानवत तस्करी करने वाला दलाल की सूचना पुलिस को दें. कुछ नहीं बोलने से गलत करने वाले का मनोबल बढ़ता है. इसे रोकना है. मानव तस्करी को जड़ से खत्म करना है. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही जिले में चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 शुरू किया जायेगा.

उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने उपस्थित स्कूली बच्चों, अभिभावकों तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला अच्छे कार्यों में आगे बढ़ रहा है. हमारा जिला राज्य के साथ-साथ देश में भी नाम रोशन कर रहा है. इसमें विशेष भूमिका हॉकी खेल के द्वारा निभाई गई है.

जिले ने 39 राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों को जन्म दिया है. पूरे भारत में रानीमिस्त्री के मॉडल को सराहा गया. स्वच्छता के जिले के मॉडल को अन्य राज्यों में भी लागू किया गया. महिलाओं के विकास हेतु जिले में महावारी से जुड़े प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि जिला मानव तस्करी के नाम से बदनाम है. मानव तस्करी से जिले को मुक्त करने हेतू सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है. पुलिस द्वारा भी मानव तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

बाल सरंक्षण मेरा अभियान का मुख्य उद्देश्य 0-18 साल के बच्चों को शिक्षा देना, खेल-कूद में भाग लेना, उसकी सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा को ठीक करना है. बाल संरक्षण मेरा अभियान जिला में जड़ पकड़ लेगा तो यह मानव तस्करी को आने वाले दिनों में खत्म करके रहेगा. स्वागत भाषण कृष्णा सिंह, मंच संचालन समर्पित शिक्षक केदार नाथ सिंह, धन्यवाद् ज्ञापन सहायक शिक्षक प्रेम शर्मा के द्वारा किया गया.

Next Article

Exit mobile version