सिमडेगा : कोलेबिरा में उप चुनाव 20 दिसंबर को, क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू
रविकांत साहू@सिमडेगा समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में 71 कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस किया गया. उपायुक्त ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि 71 कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव 2018 के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है. घोषणा के साथ ही विधान सभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो […]
रविकांत साहू@सिमडेगा
समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में 71 कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस किया गया. उपायुक्त ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि 71 कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव 2018 के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है. घोषणा के साथ ही विधान सभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है.
अधिसूचना निर्गत करने की तिथि 26 नवंबर 2018, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि-3 दिसंबर, संविक्षा की तिथि 4 दिसंबर, नाम वापसी की तिथि 6 दिसंबर, मतदान की तिथि 20 दिसंबर , मतगणना की तिथि 23 दिसंबर है. मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने की तिथि- 26 दिसंबर है.
कोलेबिरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष मतदाता 95281, महिला मतदाता की संख्या 93780, कुल मतदाता 189061 है.
कुल मतदान केंद्रों की संख्या 270
कोलेबिरा प्रखंड में 69, जलडेगा में 62, बांसजोर में 25, ठेठईटांगर में 86, बोलबा में 28 मतदान केंद्र है. कुल मतदान केंद्र की संख्या 270 है. आयोग के निदेशानुसार इस विधानसभा उपचुनाव में ईवीएम एवं वी पीएटी का प्रयोग किया जायेगा. 71 कोलेबिरा विधानसभा अंतर्गत कोलेबिरा, जलडेगा, बांसजोर, ठेठईटांगर तथा बोलबा में उपचुनाव होगा.
प्रेस कांफ्रेंस में एसपी संजीव कुमार, डीडीसी अनन्य मित्तल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लोग उपस्थित थे.