सिमडेगा : राजनीतिक दलों को आदर्श चुनाव आचार संहिता की दी गयी जानकारी
रविकांत साहू@सिमडेगा समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में 71 कोलेबिरा विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिले के राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में चुनाव से संबंधित कार्यों के विषय पर चर्चा की गयी. राजनीतिक दलों के उपस्थित अध्यक्ष और प्रतिनिधियों को बैनर पोस्टर […]
रविकांत साहू@सिमडेगा
समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में 71 कोलेबिरा विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिले के राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में चुनाव से संबंधित कार्यों के विषय पर चर्चा की गयी. राजनीतिक दलों के उपस्थित अध्यक्ष और प्रतिनिधियों को बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश दिया गया.
राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता की जानकारी विस्तार से दी गयी. श्री चौधरी ने आचार संहिता का पालन करने का भी निर्देश दिया. सभी दल और अथ्यर्थी ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे जातियों व धार्मिक या भाषायी समुदाय के बीच मतभेदों को बढ़ाये या घृणा की भावना उत्पन्न करें या तनाव पैदा करें.
उपायुक्त ने कहा कि जिले में पूर्व से ही शांतिपूर्ण तरीके से सभी आयोजन होते आ रहे हैं. इसे कायम रखें. बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी बंणन लोंग, डीएसपी विजय आशीष कुजूर, राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि उपस्थित थे.