सिमडेगा पुलिस ने मुंबई से पकड़ा मानव तस्कर के आरोपी को
रविकांत साहू@सिमडेगा पुलिस ने मुंबई से मानव तस्करी के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बोलबा थाना क्षेत्र के बाना पाड़ा निवासी एक महिला व उसकी बेटी को बहला फुसला कर बंगाल ले जाकर दुष्कर्म किया गया उसके बाद दोनों को बेच […]
रविकांत साहू@सिमडेगा
पुलिस ने मुंबई से मानव तस्करी के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बोलबा थाना क्षेत्र के बाना पाड़ा निवासी एक महिला व उसकी बेटी को बहला फुसला कर बंगाल ले जाकर दुष्कर्म किया गया उसके बाद दोनों को बेच दिया गया था.
किसी प्रकार मां बेटी भाग कर सिमडेगा पुहंची. इसके बाद सिमडेगा एएचटीयू थाना में 4 नवंबर 2015 को गोविंद मांझी तथा बंगाल निवासी मनोज बंगाली उर्फ मनिरुद्दीन के खिलाफ दुष्कर्म व मानव तस्करी को लेकर मामला दर्ज कराया गया. उक्त मामले में पूर्व में ही पुलिस द्वारा गोविंद मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
इधर काफी समय से मनोज बंगाली फरार चल रहा था. डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि फरार चल रहे मनोज बंगाली को पकड़ने के लिए एक टीम बना कर सिमडेगा पुलिस को बांद्रा भेजा गया. बांद्रा पुलिस के सहयोग से निशा हाउस सर्विस सेंटर बांद्रा वेस्ट गंगा हाउस, फ्लैट नं 202, स्ट्रीट नं 35 चैपल रोड 400050 मुंबई से मनोज बंगाली को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
वह 2015 से ही फरार चल रहा था. मनोज बंगाली प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में मानव तस्करी का काम करता था. डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि बांद्रा पुलिस हेड कांस्टेबल संदीप गोसाबी एवं अमर कुमार ने सहयोग किया. बांद्रा पुलिस मनोज बंगाली को रिमांड पर ले गयी.