सिमडेगा : गौ हत्‍या मामले में दो गिरफ्तार तीन फरार

रविकांत साहू@सिमडेगा बानो थाना क्षेत्र के रायकेरा तुरीन टोली में गिरदा पुलिस ने गोकशी के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, वहीं घटना में शामिल तीन अन्य लोग फरार होने में सफल रहे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायकेरा तुरीनटोली में ग्रामीणों को सूचना मिली कि शनिवार की शाम लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2018 8:53 PM

रविकांत साहू@सिमडेगा

बानो थाना क्षेत्र के रायकेरा तुरीन टोली में गिरदा पुलिस ने गोकशी के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, वहीं घटना में शामिल तीन अन्य लोग फरार होने में सफल रहे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायकेरा तुरीनटोली में ग्रामीणों को सूचना मिली कि शनिवार की शाम लगभग छह बजे कुछ लोग गोकशी कर रहे है.

इसके बाद रायकेरा के ग्रामीण एकजुट होकर तुरीनटोली गांव पहुंचे. कुछ लोगों को गोकशी करते हुए देखा गया. लोगों की भीड़ आती देख गोकशी कर रहे लोग भागने में सफल रहे. वहीं दो व्यक्ति पकड़ में आ गये. घटना की जानकारी हिंदू संगठन के सदस्यों ने गिरदा ओपी प्रभारी अशोक कुमार व बीडीओ समीर खलखो को दी.

रविवार को बीडीओ व ओपी प्रभारी घटना स्थल पहुंचे. गिरदा पुलिस ने गोकशी में शामिल भगवान भेंगरा व जुमुल भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया. बीडीओ समीर खलखो ने बताया कि मृत पशु का सैंपल लेकर बाकी बचे पशु के अवशेष को दफना दिया गया. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में पांच लोग पर प्राथमिकि दर्ज करायी गयी है. घटना से हिंदू संगठन में रोष है.

Next Article

Exit mobile version