रविकांत साहू@सिमडेगा
ठेठईटांगर प्रखंड के कुसुमबेड़ा सरईपहाड़ करम टोली में प्लास्टिक व फूस का घर बनाकर रह रहे बिरहोर परिवार के सदस्य सोहन बिरहोर का घर जलकर राख हो गया. आग लगने से सभी समान एवं घर जलकर नष्ट हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सरईटोली में बिरहोर परिवार के चा लोग रहते हैं.
मंगलवार को शाम छह बजे सोहन अपने फूस व प्लास्टिक से बने घर में खाना बना रहा था. उसी वक्त चिंगारी से घर में आग लग गयी. जिससे उसका घर जलकर राख हो गया. घर में रखे बर्तन कपड़ा एवं कुछ पैसा जल कर राख हो गया. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार को मिली.
उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर सोहन बिरहोर एवं अन्य सदस्यों को अनाज कंबल उपलब्ध कराया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया सरईटोली में 4 परिवार रहते हैं. चारों परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन प्रक्रिया में कर दिया गया है. जल्द ही उनके लिए आवास का निर्माण कराया जायेगा.
जानकारी के अनुसार सोहन बिरहोर, प्रदीप बिरहोर, मार्शल बिरहोर और एतवा बिरहोर अपने परिवार के साथ सराई टोली में रहकर लकड़ी के सामान एवं जानवर बांधने की रस्सी बनाकर अपना जीविका चलाया करते हैं. इन परिवारों को अनाज एवं कंबल उपलब्ध कराने में प्रमुख रेखा मिंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, पंचायत के मुखिया बंधु मांझी, पंचायत सचिव महावीर सिंह, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी नंदेश्वर दास, जेएसएलपीएस के रमेश नायक मुकेश तिवारी के अलावे अन्य लोग शामिल थे.