सिमडेगा शहरी क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप से लोगों आतंकित, रामजानकी मंदिर रोड है केंद्र बिंदु

रविकांत साहू, सिमडेगा सिमडेगा शहरी क्षेत्र में डेंगू बीमारी फैल रही है. इस बीमारी से कई लोग आक्रांत हैं. डेंगू से ग्रसित लोग इलाज के लिए अन्यत्र गये हैं. अब तक चार लोग इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं. जिनका इलाज चल रहा है. जिन लोगों को डेंगू बीमारी हुई है इसमें शिवम कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 9:37 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

सिमडेगा शहरी क्षेत्र में डेंगू बीमारी फैल रही है. इस बीमारी से कई लोग आक्रांत हैं. डेंगू से ग्रसित लोग इलाज के लिए अन्यत्र गये हैं. अब तक चार लोग इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं. जिनका इलाज चल रहा है. जिन लोगों को डेंगू बीमारी हुई है इसमें शिवम कुमार, निशु कुमार, गोलु आदि शामिल हैं. इससे पूर्व दुलारी देवी भी इस बीमारी से ग्रसित हो चुकी हैं.

उक्त सभी रामजानकी मंदिर रोड निवासी हैं. रामजानकी मंदिर रोड एवं हरिपुर को डेंगू का केंद्र माना जा रहा है. शहरी क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप से लोग भयभीत हैं. एक ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा खबरदार मलेरिया अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान शहर में डेंगू जैसी बीमारी का फैलना काफी गंभीर बात है.

डेंगू के ये हैं लक्षण

डेंगू बीमारी से ग्रसित मरीज को ठंढ के साथ तेज बुखार लगना, सिर, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, आखों के पिछले हिस्से में दर्द, कमजोरी लगना, भूख नहीं लगना, जी मितलाना, मुंह का स्वाद खराब होना, गले में दर्द होना इस बीमारी के मुख्य लक्षण है. साधारण डेंगू बुखार लगभग पांच से सात दिनों तक रहता है तथा मरीज ठीक हो जाता है. किंतु तुरंत इलाज नहीं होने पर यह बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है.

गंदगी के कारण बढ़ रही है बीमारी

डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी मच्छर के काटने से होती है. शहरी क्षेत्र में गंदगी के कारण ही मच्छर पनप रहे हैं तथा डेंगू जैसी बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे हैं. नगर परिषद इस दिशा में उदासीन बना हुआ है. फोगिंग मशीन का उपयोग नहीं हो रहा है. फोगिंग मशीन के उपयोग के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जा रही है. फोगिंग मशीन शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है.

बुधवार को जायेंगे प्रभावित क्षेत्र : डॉ पी टेटे

इस संबंध में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ पी टेटे ने कहा कि शहरी क्षेत्र में डेंगू की बीमारी फैली है. इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. अब जानकारी मिली है तो बुधवार को प्रभावित क्षेत्र जायेंगे तथा वस्तु स्थिति से अवगत होंगे. उन्होंने कहा कि वहां पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version