सिमडेगा : दो थानों की सीमा विवाद में डैम में तैरता रहा शव
रविकांत साहू@सिमडेगा कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत अघरमा पंचायत के डूमरडीह जंगल के समीप साकिया डैम में एक अज्ञात तैरता हुआ शव बरामद किया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बसिया पुलिस को दी. साकिया डैम बसिया थाना क्षेत्र में है. सूचना मिलते ही बसिया पुलिस डैम स्थल पहुंची. डैम पहुंचकर शव को देखने के पश्चात बसिया पुलिस […]
रविकांत साहू@सिमडेगा
कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत अघरमा पंचायत के डूमरडीह जंगल के समीप साकिया डैम में एक अज्ञात तैरता हुआ शव बरामद किया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बसिया पुलिस को दी. साकिया डैम बसिया थाना क्षेत्र में है. सूचना मिलते ही बसिया पुलिस डैम स्थल पहुंची. डैम पहुंचकर शव को देखने के पश्चात बसिया पुलिस ने कहा कि यह क्षेत्र कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है.
यह कहकर बसिया पुलिस चली गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोलेबिरा पुलिस को दी. सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस डैम तट पहुंची. शव को देखने के पश्चात गूगल सर्च करके पाया कि शव बसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत है. थाना प्रभारी ने कहा कि शाम हो चुकी है. कल सीमांकन देख कर्रवाई की जायेगी.
तत्पश्चात कोलेबिरा पुलिस भी शव को डैम में ही छोड़कर वापस लौट गये. दो थाने के अपने-अपने क्षेत्र की लड़ाई में शव डैम में ही पड़ा रहा. अब देखना पड़ेगा कि शनिवार को शव को कौन थाने वाले अपने कब्जे में करेंगे. इधर ग्रामीणों के अनुसार ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या के बाद शव को डैम में फेंक दिया गया है.