कोलेबिरा उपचुनाव : टिकट के लिए पार्टियों के संभावित प्रत्याशी दिनभर करते रहे माथा पच्ची

रविकांत साहू@सिमडेगा कोलेबिरा उपचुनाव को लेकर आज कचहरी परिसर में पूरी तरह से गहमा गहमी का माहौल रहा. आज रविवार के दिन छुट्टी रहने के बाद भी कचहरी परिसर में लोगों की भीड़ देखी गयी. कांग्रेस तथा भाजपा के संभावित प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ दिन भर माथा पच्ची करते हुए देखे गये. प्रत्याशी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2018 7:15 PM

रविकांत साहू@सिमडेगा

कोलेबिरा उपचुनाव को लेकर आज कचहरी परिसर में पूरी तरह से गहमा गहमी का माहौल रहा. आज रविवार के दिन छुट्टी रहने के बाद भी कचहरी परिसर में लोगों की भीड़ देखी गयी. कांग्रेस तथा भाजपा के संभावित प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ दिन भर माथा पच्ची करते हुए देखे गये. प्रत्याशी व समर्थकों के बीच टिकट मिल रहा है या नहीं इसकी ही चर्चा दिन भर होती रही.

सिमडेगा : बिजली विभाग के जेई से मारपीट मामले में पूर्व विधायक नियेल तिर्की गिरफ्तार

भाजपा के संभावित उम्मीदवार कृष्णा बड़ाईक अपने समर्थकों के साथ कचहरी परिसर में दिन भर नजर आये. अपने समर्थकों के साथ विचार विमर्श करते रहे. लोग बार-बार रांची फोन लगा कर पूछ रहे थे कि क्या हुआ भाई टिकट मिला या नहीं. वहीं दूसरी ओर कांग्रस पार्टी के संभावित उम्मीदवार विक्सल कोंगाड़ी आज प्रशन्न मुद्रा में दिखे. वे कचहरी परिसर में अपने समर्थकों के साथ विचार विमर्श करते नजर आये.

सिमडेगा : चुनाव को लेकर अधिकारियों को उपायुक्त ने दिया सतर्क रहने का निर्देश

विक्सल कोगाड़ी को भी उनके समर्थक बार-बार फोन कर टिकट मिला या नहीं इसकी जानकारी ले रहे थे. विक्सल कोंगाड़ी अपने काम के बदौलत टिकट मिलने की संभावना जाहिर कर रहे थे. वैसे कांग्रेस पार्टी की ओर से विक्सल कोंगाड़ी व पार्टी के युवा नेता विशाल तिर्की भी नामांकन की तैयार कर चुके हैं.

कल एक दिसंबर को नामांकन की अंतिम तारीख है. कचहरी परिसर में विभिन्न पार्टी के लोग जमा थे तथा सभी कोई संभावित प्रत्याशियों को देख कर पार्टी की जीत हार का अनुमान लगा रहा था.

Next Article

Exit mobile version