16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशी संदीप कुमार निर्विरोध निर्वाचित

रविकांत साहू@सिमडेगा सिमडेगा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव का मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गयी तथा विजयी प्रत्याशियों को शपथ भी दिलायी गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ लोरेंग टेटे ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलायी. अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशी संदीप कुमार […]

रविकांत साहू@सिमडेगा

सिमडेगा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव का मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गयी तथा विजयी प्रत्याशियों को शपथ भी दिलायी गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ लोरेंग टेटे ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलायी. अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशी संदीप कुमार निर्विरोध चुन लिये गये.

जब अन्य चार पदों पर आदिवासी छात्र संघ समर्थित प्रत्याशी सफल रहे. अध्यक्ष पद पर संदीप कुमार, उपाध्यक्ष पद पर नम्रता लुगून, सचिव पद पर आरती डुंगडुंग, संयुक्त सचिव पद पर अनमोल तिर्की एवं उप सचिव पद पर निलेश लकड़ा विजयी रहे. मतगणना हेतु चार टेबल बनाये गये थे.

टेबल नंबर एक में डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रो कौशिक कुमार, सतीश कुमार, रोहित लकड़ा, टेबल नंबर दो में डॉ ब्रजेश प्रियदर्शी, प्रो. विद्या कुमार, दीपक मांझी, सुधीर महतो, टेबल नंबर तीन में प्रो. बिरबल नाग, प्रो. रोशन टेटे, ई मिंज, सुधीर कुमार तिग्गा एवं टेबल नंबर चार में डॉ रंजीत कुमार चौधरी, प्रो. देवराज प्रसाद, प्रो. राजेश कुमार, अनिल टोप्पो को प्रतिनियुक्त किया गया था.

मतगणना हेतु डॉ अयाज हुसैन अंसारी को मतगणना प्रभारी बनाया गया था. मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मतगणना निर्वाची पदाधिकारी सह कॉलेज के प्राचार्य डॉ लोरेंग टेटे, पर्यवेक्षक डॉ एसएन मिश्र व डॉ राम कुमार की देख रेख में संपन्न हुआ.

किसे कितना मिला मत

अध्यक्ष पद :

संदीप कुमार निर्विरोध

उपाध्यक्ष:

नम्रता लुगून 468

सबहत एकराम 235

सचिव :

आरती डुंगडुंग 391

विवेक कुमार बड़ाइक 309

संयुक्त सचिव:

अनमोल तिर्की 447

विजेता कुमारी 253

उप सचिव :

निलेश कुमार 428

निरंजन कुमार 271

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें