कोलेबिरा उपचुनाव : सीसीटीवी से वाहनों पर रखी जा रही निगरानी

।। रविकांत साहू ।। सिमडेगा : कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी है. उपचुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से वाहनों की तलाशी अभियान शुरू कर दी गई है.कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से लगने वाले जितने भी थाना क्षेत्र हैं वहां पर सीसीटीवी के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 5:21 PM

।। रविकांत साहू ।।

सिमडेगा : कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी है. उपचुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से वाहनों की तलाशी अभियान शुरू कर दी गई है.कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से लगने वाले जितने भी थाना क्षेत्र हैं वहां पर सीसीटीवी के माध्यम से वाहनों के आवागमन पर निगरानी रखी जा रही है. कैमरा के साथ पुलिस बल वाहनों की तलाशी ले रहे हैं.

चुनाव के दौरान किसी भी तरह की मनमानियां व उत्पात ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने बताया कि कोलेबिरा विधानसभा उप चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार है.सीसीटीवी व कैमरा के सहारे वाहनों पर नजर रखी जा रही है. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने प्रेस वार्ता में आदर्श चुनाव आचार संहिता की शख्ती से पालन किया जाएगा. आचार संहिता के उल्लंघन पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

Next Article

Exit mobile version