जलडेगा : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे काफी पीछे

जलडेगा : सहभागी विकास स्वंय सेवी संस्था द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र में निगरानी समिति की बैठक हुई. इसमें सहभागी विकास के कार्यक्रम समन्वयक अलोक कुमार साहू ने निगरानी समिति के सदस्यों को स्कूलों में बननेवाले विद्यालय विकास योजना निर्माण की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा कई प्रकार की सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 7:30 AM
जलडेगा : सहभागी विकास स्वंय सेवी संस्था द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र में निगरानी समिति की बैठक हुई. इसमें सहभागी विकास के कार्यक्रम समन्वयक अलोक कुमार साहू ने निगरानी समिति के सदस्यों को स्कूलों में बननेवाले विद्यालय विकास योजना निर्माण की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा कई प्रकार की सुविधा दी जा रही है.
परंतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. सरकारी स्कूल में पढ़नेवाले बच्चे काफी पीछे हैं. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति को सशक्त बना कर स्कूलों को अपनी निगरानी में रखने की अपील की. विद्यालय में होनेवाली गतिविधियों को निगरानी में रखने की जरूरत बतायी. इसी के साथ निगरानी समिति द्वारा लक्षित स्कूलों में विद्यालय विकास योजना निर्माण करने की कार्य योजना बनायी गयी.
निर्धारित तिथि के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय लेटेमदा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहानटोली कोलोमडेगा में 10 दिसंबर, आरसी प्राथमिक विद्यालय खरवागढ़ा व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जलडेगा पहानटोली में 11 दिसंबर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलडेगा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय केलुगा में 13 दिसंबर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय टंगिया में 18 दिसंबर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सावनाजारा तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पतिअंबा में 19 दिसंबर को विद्यालय विकास योजना का निर्माण कार्य करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में कलिंदर प्रधान, जोसेफ लुगून, अनिमा टोपनो, पावल सुरीन, खीरस्तोफर टोपनो, सनिका पहान, सावन टोपनो, गुलाब टोपनो, सरस्वती देवी, महरंगी देवी, भाभा देवी, गीता देवी, सुमति देवी, प्रभा देवी, जेएसएलपीएस के सीसी बेलमति बोदरा, बाबूलाल उरांव, मुगेश्वर साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.