सिमडेगा : गांव में बिजली नहीं, फिर भी विभाग ग्रामीणों को भेज रहा है बिल
रविकांत साहू@सिमडेगा ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी से मुलाकात की. सोगड़ा सरदार टोली के लोगों द्वारा पेयजल की शिकायत करने पर उपायुक्त ने पीएचडी अभियंता को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सिरिंगबेड़ा हारटोली बंलकेरा निवासी बरनावास सुरीन ने इंदिरा आवास के बकाये राशि का […]
रविकांत साहू@सिमडेगा
ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी से मुलाकात की. सोगड़ा सरदार टोली के लोगों द्वारा पेयजल की शिकायत करने पर उपायुक्त ने पीएचडी अभियंता को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सिरिंगबेड़ा हारटोली बंलकेरा निवासी बरनावास सुरीन ने इंदिरा आवास के बकाये राशि का भुगतान अबतक नहीं होने की शिकायत की.
ये भी पढ़ें… कोलेबिरा उप चुनाव को लेकर कमिश्नर ने दिया नक्सलियों पर नकेल कसने के निर्देश
उपायुक्त ने डीआरडीए तथा बीडीओ ठेठईटांगर को इंदिरा आवास मामले की जांच करते हुए शेष राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. बेंदोजार करंज टोली निवासी आरती एक्का ने उपायुक्त से कहा कि उनके पति कुलदीप लोहरा का बिजली करंट लगने से मौत हो गयी थी. घर में वे ही कमाने वाले थे.
बिजली विभाग द्वारा कई माह बीत जाने के बाद भी मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है. उपायुक्त ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को मामले की जांच कर मुआवजा राशि दिलाने का निर्देश दिया. कुल्लूकेरा के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपकर कुल्लूकेरा पंचायत में मुखिया फंड द्वारा किये गये कार्यो की जांच की मांग की.
ये भी पढ़ें… कोलेबिरा विधान सभा उपचुनाव में 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
रेंगारीह जोन्हा टोली के ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि गांव में बिजली नहीं है किंतु बिजली विभाग द्वारा लगातार बिजली बिल दिया जा रहा है. उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को बिजली व्यवस्था की जांच करते हुए बिजली बिल माफ करने की बातें कही. घोसरा गिरजाटोली के ग्रामीणों की मांग पर गांव में एक जलमीनार निर्माण का उपायुक्त ने निर्देश दिया.