पीएलएफआइ उग्रवादी बारूद गोप के विरुद्ध मामला दर्ज

कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसलोया पंचायत के बेलोटोली राजा पतरा जंगल में पुलिस और पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच 17 जून की संध्या मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इसके बाद कोलेबिरा पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल, 9 एमएम के पांच जिंदा कारतुस, हीरो ग्‍लैमर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2014 3:08 AM

कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसलोया पंचायत के बेलोटोली राजा पतरा जंगल में पुलिस और पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच 17 जून की संध्या मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इसके बाद कोलेबिरा पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल, 9 एमएम के पांच जिंदा कारतुस, हीरो ग्‍लैमर (जेएच 01 डब्लू 0422, हीरो सुपर स्पलेंडर ओ आर 14 एक्स 9899) , एक सैमसंग मोबाइल जिसमें दो एयरटेल का सिम लगा था बरामद किया गया.

इस संबंध में कोलेबिरा थाना में एरिया कमांडर विक्रम गोप उर्फ बारूद गोप, सहयोगी सचित सिंह, संजय सिंह, बछरू के अलावे अन्य दो अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 12/14 धारा 147, 148, 149, 307, 353, 414 भादवि 25(पइ) ए 26,27,35 आर्म्स एक्ट, 17 (प) (पप) सीएलएक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इस अभियान में थाना प्रभारी बृज कुमार, ए एस आई युसुफ खान, जगुआर के अलावे कोलेबिरा पुलिस के जवान शामिल थे.