रविकांत साहू, सिमडेगा
कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, एसपी संजीव कुमार, डीडीसी अनन्य मित्तल, एसडीपीओ अमीत कुमार सिंह ने बोलबा, ठेठईटांगर तथा बासंजोर प्रखंड का दौरा किया. उपायुक्त ने उपचुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की.
कोलेबिरा उपचुनाव में क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को वोट दें : ग्रामीण विकास मंत्री
उन्होंने सभी पोलींग बूथों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया, ताकि चुनाव में किसी प्रकार की अशांति का माहौल उत्पन्न न हो सके. चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. महिला बूथों में महिला पदाधिकारी के रहने, खाने व रात्रि विश्राम की व्यवस्था करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.
सिमडेगा में बोलीं गीताश्री उरांव : कोलेबिरा को बचाना है तो कांग्रेस को वोट दें
बोलबा प्रखंड में कुल 28, ठेठईटांगर में 86 तथा बांसजोर में 25 मतदान केंद्र है. उपायुक्त ने बीडीओ तथा थाना प्रभारी को सभी बूथों में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने ठंड को देखते हुए कंबल, दरी, अलाव, लाईट, जनरेटर, वाहन व अन्य सभी सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ बोलबा, ठेठईटांगर, बांसजोर, थाना प्रभारी बोलबा, ठेठईटांगर, बांसजोर के अलावे अन्य कर्मी उपस्थित थे.