15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव : 7852 मतदाता चुनेंगे दो मुखिया, मतदान आज

सिमडेगा : कुरडेग प्रखंड की हेठमा पंचायत एवं कुटमाकछार पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए 19 दिसंबर को सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. यहां पर मुखिया पद के लिए चुनाव होगा. 22 दिसंबर को मतगणना होगा. मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को स्थानीय […]

सिमडेगा : कुरडेग प्रखंड की हेठमा पंचायत एवं कुटमाकछार पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए 19 दिसंबर को सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. यहां पर मुखिया पद के लिए चुनाव होगा. 22 दिसंबर को मतगणना होगा.
मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को स्थानीय नगर भवन में मतदान कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो एजाज हुसैन अंसारी की देखरेख में कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. पंचायत उप चुनाव में 7852 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
कुटमाकछार में 3971 एवं हेठमा पंचायत में 3881 मतदाता वोट करेंगे. मतदान के लिए 22 मतदान केंद्र बनाये गये हैं तथा 66 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान के लिए तीन कलस्टर का निर्माण किया गया, जिसमें दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
आरइओ के कनीय अभियंता राजीव रंजन मुंडा, आरइओ के सहायक अभियंता रामचंद्र दिवाकर एवं एनएच के सहायक अभियंता आरएन मिंज को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है.
सामग्री वितरण का निरीक्षण किया
उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने नगर भवन में हो रहे सामग्री वितरण का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि मतदान सही तरीके से संपन्न करायें. मतदान कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए. कोई भी समस्या हो, उसकी जानकारी तुरंत दें. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभायें. इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी एजाज हुसैन अंंसारी, जगरनाथ प्रसाद साहू, शिशु कुमार, जोधन सिंह व दयाल टोपनो सहित अन्य उपस्थित थे.
ये प्रत्याशी हैं मैदान में
कुरडेग प्रखंड के हेठमा एवं कुटमाकछार में मुखिया पद का चुनाव होना है. कुटमाछार में अजय कुमार साय, जोहन खलखो, विश्राम साय व संजीप कुजूर, हेठमा पंचायत में असमनी मांझी, जसिंता मांझी, दिव्या गोरेती लकड़ा,शीला टोप्पो व सनीता देवी चुनाव मैदान में हैं.D

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें