15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolebira ByePoll : 1984 के पहले उपचुनाव में कांग्रेस को निर्दलीय उम्मीदवार ने 9563 मतों से चटायी थी धूल

रांची : झारखंड के कोलेबिरा उपचुनाव में पहली बार कांग्रेस के विधायक को एक निर्दलीय उम्मीदवार ने धूल चटा दी थी. वर्ष 1984 में कांग्रेस के टिकट पर जीतकर आये सुशील कुमार बागे का निधन हो गया. उपचुनाव में कांग्रेस अपनी यह सीट बचा नहीं पायी. राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार जे समद को निर्दलीय उम्मीदवार […]

रांची : झारखंड के कोलेबिरा उपचुनाव में पहली बार कांग्रेस के विधायक को एक निर्दलीय उम्मीदवार ने धूल चटा दी थी. वर्ष 1984 में कांग्रेस के टिकट पर जीतकर आये सुशील कुमार बागे का निधन हो गया. उपचुनाव में कांग्रेस अपनी यह सीट बचा नहीं पायी. राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार जे समद को निर्दलीय उम्मीदवार वीर सिंह मुंडा ने करारी शिकस्त दी. यह दूसरा मौका है, जब यहां उपचुनाव हो रहे हैं. देखना यह है कि झारखंड पार्टी की उम्मीदवार मेनोन एक्का अपने पति एवं झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का की सीट बचा पाती है या नहीं.

मेनोन एक्का के खिलाफ चार प्रत्याशी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी के अलावा एक निर्दलीय भी मैदान में हैं. भाजपा ने बसंत सोरेंग को उतारा है, तो कांग्रेस ने नमन विक्सल कोंगारी को टिकट दिया है. राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी से अनिल कंडुलना और निर्दलीय उम्मीदवार बसंत डुंगडुंग भी ताल ठोंक रहे हैं.

वर्ष 1984 में सात उम्मीदवार मैदान में थे और निर्दलीय वीर सिंह मुंडा ने कांग्रेस के जे समद को 9563 मतों के अंतर से हरा दिया था. वीर सिंह मुंडा को 20,212 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के जे समद को 10,649 ही वोट मिल पाया. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टी किड़ो को 9597 और भारतीय जनता पार्टी के बी मांझी को 3589 मतों के साथ संतोष करना पड़ा था. अन्य तीन निर्दलीय प्रत्याशियों एम बड़ाईक को 1865, एसपी टोपनो को 385 और एस फुरीन को 214 वोट ही मिल पाये थे.

1984 के उपचुनाव का परिणाम : एक नजर में
प्रत्याशी पार्टी प्राप्त मत परिणाम
वीर सिंह मुंडा निर्दलीय 20,212 विजेता
जे समद कांग्रेस 10,649 दूसरे स्थान पर
टी किड़ो झामुमो 9,597 तीसरे स्थान पर
बी मांझी भाजपा 3,589 चौथे नंबर पर
एम बड़ाईक निर्दलीय 1,865 पांचवें नंबर पर
एसपी टोपनो निर्दलीय 385 छठे नंबर पर
एस फुरीन निर्दलीय 214 सातवें स्थान पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें