नववर्ष में कोलेबिरा के पर्यटन स्थलों पर उमड़ते हैं सैलानी

रथींद्र गुप्ता, कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र में कई पर्यटन स्थल हैं, जहां नववर्ष पर सैलानी उमड़ते हैं. जिले के अलावा अन्य स्थानों से भी लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. इनमें एक है भंवरपहाड़ गढ़. जंगलों व पहाड़ों से घिरे भंवरपहाड़ की सुंदरता सैलानियों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 1:05 AM
रथींद्र गुप्ता, कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र में कई पर्यटन स्थल हैं, जहां नववर्ष पर सैलानी उमड़ते हैं. जिले के अलावा अन्य स्थानों से भी लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. इनमें एक है भंवरपहाड़ गढ़.
जंगलों व पहाड़ों से घिरे भंवरपहाड़ की सुंदरता सैलानियों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां दो तालाबों के किनारे पर बना भगवान जगन्नाथ स्वामी का मंदिर आस्था का केंद्र भी है.
यहां पर लोग पिकनिक मनाने के साथ पूजा-अर्चना भी करते हैं. पहाड़ों के ऊपर जल सरोवर की सुंदरता देखते ही बनती है. दूसरी ओर कोलेबिरा डैम भी एक अच्छा पिकनिक स्थल है. यहां पर असुर राजाओं द्वारा निर्मित भगवान भोले शंकर के मंदिर में पूजा-अर्चना कर लोग नववर्ष की शुरुआत करते हैं. साथ ही पिकनिक का आनंद भी उठाते हैं.
यहां एक जनवरी को सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. यह स्थल कोलेबिरा से करीब एक किमी की दूरी पर है. इसी प्रकार गोबरधंसा पहाड़ पिकनिक मनाने के लिए खूबसूरत स्थल है. पहाड़ियों से घिरा नवाटोली डैम भी एक मनोरम स्थल है. यहां पर ही सैकड़ों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं और खूब मौज मस्ती करते हैं.

Next Article

Exit mobile version