यीशु के जन्म पर्व के जश्न में डूबा शहर, आकर्षक चरनी का किया गया है निर्माण
सिमडेगा : सिमडेगा धर्म प्रांत की सभी पल्लियों में ख्रीस्त जन्म पर्व को लेकर कई कार्यक्रम होंगे. पर्व को लेकर गिरजा घरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. आकर्षक चरनी का भी निर्माण किया गया है. सिमडेगा जिला प्रभु यीशु के जन्म पर्व के जश्न में डूब गया है. मिस्सा गीत के संचालन के […]
सिमडेगा : सिमडेगा धर्म प्रांत की सभी पल्लियों में ख्रीस्त जन्म पर्व को लेकर कई कार्यक्रम होंगे. पर्व को लेकर गिरजा घरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. आकर्षक चरनी का भी निर्माण किया गया है.
सिमडेगा जिला प्रभु यीशु के जन्म पर्व के जश्न में डूब गया है. मिस्सा गीत के संचालन के लिए सोमवार को गीत का अभ्यास किया गया है. धर्म प्रांत मुख्यालय स्थित संत अन्ना महागिरजा घर परिसर में विशेष तैयारी की गयी है.
संत अन्ना महागिजा घर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. बलि बेदी को आकर्षक रूप दिया गया है. क्रिसमस को लेकर ईसाई धर्मावलंबियों में खासा उत्साह है. इधर, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सोमवार को बाजार में काफी गहमागहमी देखी गयी. लोगों ने जम कर खरीदारी की. विशेष रूप से सजावट के सामान की दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. वहीं पटाखे की दुकानों में भी भीड़ लगी रही.