सिमडेगा में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार
रविकांत साहू@सिमडेगा सिमडेगा और आसपास के क्षेत्रों में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. क्रिसमस के अवसर पर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित गिरजाघरों को आकर्षक व भव्य तरीके से सजाया गया. क्रिसमस के अवसर पर शहरी क्षेत्र के शामटोली स्थित महा गिरजाघर में मिस्सा पूजा का आयोजन किया […]
रविकांत साहू@सिमडेगा
सिमडेगा और आसपास के क्षेत्रों में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. क्रिसमस के अवसर पर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित गिरजाघरों को आकर्षक व भव्य तरीके से सजाया गया. क्रिसमस के अवसर पर शहरी क्षेत्र के शामटोली स्थित महा गिरजाघर में मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित होकर प्रभु की स्तुति की.
अपने प्रवचन में सिमडेगा धर्म प्रांत के बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि सभी धर्म के लोगों से प्रेम करना, सभी का सम्मान करना एवं सभी लोगों के बीच प्यार और भाईचारा बांटना ही क्रिसमस है. उन्होंने अपने संबोधन में सभी मसीही भाइयों को क्रिसमस की बधाई दी और क्रिसमस त्योहार के महत्व व इसके उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने प्रभु यीशु के बताये गये मार्ग को अपनाकर लोगों से जीवन सफल बनाने की अपील की. इसी प्रकार बुधरा टोली जीईएल चर्च में भी क्रिसमस पद विशेष मिस्सा का आयोजन किया गया. यहां पर पादरी सी सिमोन द्वारा क्रिसमस के अवसर पर अपने संदेश में लोगों से कहा कि प्रभु यीशु लोगों का उद्धार करने के लिए इस धरती पर अवतरित हुए थे. हमें प्रभु यीशु के बताये गये मार्ग पर चलकर लोगों की सेवा व सम्मान करना चाहिए.
इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा प्रभु की स्तुति की गयी. मिस्सा अनुष्ठान के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी.