सिमडेगा : 774 विद्यालयों में लगेंगे 3400 व्हाइटबोर्ड

सिमडेगा : शिक्षा के संग आकांक्षी जिला रूपांतरण कोषांग द्वारा ऑपरेशन व्हाइटबोर्ड परियोजना चलाया जा रहा है़ जिसके तहत् जिले के लगभग 774 विद्यालयों में 3400 व्हाइटबोर्ड लगाया जायेगा. आकांक्षी जिला फेलो सात्विक मिश्र ने बताया कि ये कदम चॉक धूल से शिक्षकों एवं बच्चों को मुक्ति दिलाने एवं लिखते समय शिक्षकों को सहूलियत प्रदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2018 7:05 PM

सिमडेगा : शिक्षा के संग आकांक्षी जिला रूपांतरण कोषांग द्वारा ऑपरेशन व्हाइटबोर्ड परियोजना चलाया जा रहा है़ जिसके तहत् जिले के लगभग 774 विद्यालयों में 3400 व्हाइटबोर्ड लगाया जायेगा.

आकांक्षी जिला फेलो सात्विक मिश्र ने बताया कि ये कदम चॉक धूल से शिक्षकों एवं बच्चों को मुक्ति दिलाने एवं लिखते समय शिक्षकों को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

जिले के हर सरकारी विद्यालयों के हर कक्षा में व्हाइटबोर्ड लगाने वाला सिमडेगा राज्य ही नहीं बल्कि देश में भी पहला जिला बनने जा रहा है. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने इस कदम की प्रशांसा करते हुए संबंधित विभाग को फरवरी से पहले इसे सफलतापूर्वक करवा लेने का आदेश दिया.

उन्होंने ये भी कहा कि इससे बच्चों की पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी एवं यह कदम उनकी एकाग्रता बढ़ाने में भी ठोस साबित होगा. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावे अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version