सभी अस्पतालों में होगी बच्चों के इलाज की व्यवस्था
सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में शिशुओं के इलाज को लेकर यूनिसेफ के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. सीएस डॉ एडीएन प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एल वन, एल टू एवं एल थ्री की जानकारी देते हुए उनमें शिशुओं के […]
सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में शिशुओं के इलाज को लेकर यूनिसेफ के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. सीएस डॉ एडीएन प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एल वन, एल टू एवं एल थ्री की जानकारी देते हुए उनमें शिशुओं के इलाज के लिये उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी.
बताया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र को एल वन, पीएचसी को एल टे एवं रेफरल व सदर अस्पताल को एल थ्री की श्रेणी में रखा गया है. साथ ही अस्पताल के हिसाब से ही वहां पर सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी है. यह भी जानकारी दी गयी है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सीटीजन चार्ट, बच्चों के बीमारी से संबंधित मशीन एवं दवाएं उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर उपस्थित सीएस डॉ एडीएन प्रसाद ने कहा कि शिशुओं के इलाज की व्यवस्था किया जाना एक अच्छी पहल है.
इस कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि शिशुओं के देखभाल के लिये स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर है ताकि शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके. प्रशिक्षण डॉ केडी चौधरी द्वारा दिया गया. इस अवसर पर डॉ विनोद उरांव, डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ आरएल मुंडा, डॉ जगत बड़ाइक, डॉ दिनेशचंद्र सेवइया, डॉ शंभु प्रसाद, डॉ तपन कुमार, यूनिसेफ के पवन कुमार आदि उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










