लोहरदगा में 125 लैंड माइंस बरामद
पुलिस को उड़ाने की माओवादियों की थी योजना – पेशरार प्रखंड के मदनपुर इलाके में बिछायी गयी थी – पुलिस ने नष्ट किया – पेशरार में था जनता दरबार कुछ ही दूरी पर मिली लैंड माइंस लोहरदगा : पुलिस ने शनिवार को पेशरार प्रखंड के मदनपुर इलाके में माओवादियों द्वारा बिछायी गयी 125 लैंड माइंस […]
पुलिस को उड़ाने की माओवादियों की थी योजना
– पेशरार प्रखंड के मदनपुर इलाके में बिछायी गयी थी
– पुलिस ने नष्ट किया
– पेशरार में था जनता दरबार
कुछ ही दूरी पर मिली लैंड माइंस
लोहरदगा : पुलिस ने शनिवार को पेशरार प्रखंड के मदनपुर इलाके में माओवादियों द्वारा बिछायी गयी 125 लैंड माइंस को बरामद कर नष्ट कर दिया. ये बम पुलिस दल को उड़ाने के लिए लगायी गयी थी. पेशरार प्रखंड मुख्यालय में डीसी परमजीत कौर ने जनता दरबार का आयोजन किया था. आयोजन स्थल से लगभग 10 किमी की दूरी पर ये 125 लैंड माइंस बरामद हुई. समय रहते लैंड माइंस का पता लग जाने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया.
नकुल यादव के दस्ते की साजिश थी : एसपी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह काम नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का था और नकुल यादव के दस्ते ने लैंड माइंस बिछायी थी. उनकी साजिश थी पुलिस को फंसाने की, लेकिन पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर उसके इरादों पर पानी फेर दिया. एसपी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को बुला कर सभी लैंड माइंस को डिफ्यूज कराया गया. यह जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी है. पुलिस अभी भी पहाड़ी इलाके में गश्ती कर रही है.