सिमडेगा : फाईलेरिया विलोपन कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय में हुई बैठक

रविकांत साहू, सिमडेगा समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. 10 जनवरी को फाइलेरिया मुक्ति कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. 10 एवं 11 जनवरी को फाइलेरिया मुक्ति दवा निर्धारित बूथों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहिया द्वारा जनता को मुफ्त में खिलायी जायेगी. सरकारी अस्पतालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 8:21 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. 10 जनवरी को फाइलेरिया मुक्ति कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. 10 एवं 11 जनवरी को फाइलेरिया मुक्ति दवा निर्धारित बूथों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहिया द्वारा जनता को मुफ्त में खिलायी जायेगी.

सरकारी अस्पतालों में भी यह दवा मुफ्त उपलब्ध होगी. फाइलेरिया एक ऐसा रोग है जो स्वस्थ व्यक्ति में भी हो सकता है. फाइलेरिया मुक्ति के लिए तीन दवा आयु के अनुसार खिलायी जायेगी. जो पूर्ण रूप से सुरक्षित है. दवा को खाली पेट में नहीं खाना है. दवा ड्रग एडमेस्टेटर के सामने खिलायी जायेगी.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी दवा उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ डोर-टू-डोर विजिट कर दवा घर-घर पहुंचायी जायेगी. उपायुक्त ने जनकल्याण हेतु अपने स्तर से जागरूकता फैलाने का भी निर्देश दिया गया. इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी सखी मंडल, मुख्यमंत्री कुटीर उद्योग, किसान मित्र, आत्मा, कॉलेज, स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र, श्रमिक मित्र, सहिया आदि की अपने-अपने केंद्रों में फाइलेरिया मुक्ति दवा रखने का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही 10-11 जनवरी को सभी बूथ में दवा खिलाये जाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. 12, 13, 14 जनवरी को डोर-टू-डोर दवा दिया जायेगा. इसके साथ ही फाइलेरिया मुक्ति हेल्प लाईन नंबर भी जारी किया जायेगा. किसी प्रखंड में कार्य नहीं होने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा, संबंधित विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version