इसाई धर्म को छोड़ अपने मूल धर्म में वापसी के लिए उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
मामला कोचेडेगा बांसपहाड़ का रविकांत साहू, सिमडेगा कोचेडेगा बांस पहाड़ निवासी कुछ लोगों ने उपायुक्त जटाशंकर चौधरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा को आवेदन सौंप कर इसाई धर्म को छोड़ कर पुन: अपने मूल धर्म में वापसी के लिए आवेदन दिया है. जानकारी के मुताबिक कोचेडेगा बांसपहाड़ निवासी रंजीता लकड़ा, अमृत लोहरा, दशरथ लोहरा, छोटन […]
मामला कोचेडेगा बांसपहाड़ का
रविकांत साहू, सिमडेगा
कोचेडेगा बांस पहाड़ निवासी कुछ लोगों ने उपायुक्त जटाशंकर चौधरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा को आवेदन सौंप कर इसाई धर्म को छोड़ कर पुन: अपने मूल धर्म में वापसी के लिए आवेदन दिया है. जानकारी के मुताबिक कोचेडेगा बांसपहाड़ निवासी रंजीता लकड़ा, अमृत लोहरा, दशरथ लोहरा, छोटन लोहरा, बुधनी लोहरा के अलावा अन्य लोगों ने उपायुक्त तथा एसडीओ को आवेदन सौंप कर कहा है कि उन सभी ने इसाई धर्म स्वीकार कर लिया था.
लेकिन अब वे लोग अपने पूर्वजों के मूल धर्म में वापसी चाहते हैं. इसके लिए अनुमति दी जाये. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि वे सभी अनुसुचित जनजाति में लोहरा जाति के है. ज्ञापन के माध्यम से उक्त सभी लोगों ने पुन: इसाई धर्म को छोड़ कर अपने मूल धर्म में वापसी के लिए आवेदन देकर अनुमति मांगी है.
आवेदन प्राप्त हुआ है
एसडीओ जगबंधु महथा ने कहा कि कुछ लोगों ने इसाई धर्म को छोड़ कर पुन: अपने मूल धर्म में वापसी के लिए आवेदन दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
मूल धर्म में वापसी का स्वागत
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने इसाई धर्म को छोड़ कर अपने मूल धर्म में वापस आने वाले इच्छुक लोगों का स्वागत किया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे सभी लोग जो भटककर किसी कारणवश दूसरे धर्म में चले गये है वे लोग अपने मूल धर्म में वापस लौट कर अपने सांस्कृति व संस्कार की रक्षा करें.