14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में साढ़े पांच लाख लोगों को खिलायी जायेगी फाइलेरिया की दवा : उपायुक्त

रविकांत साहू, सिमडेगा जिले में ‘भाग फाइलेरिया भाग’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार से दवा खिलाने का कार्यक्रम शुरू किया गया. इस कार्यक्रम के तहत जिले भर में साढ़े पांच लाख लोगों को फाइलेरिया की खुराक दी जायेगी. शहरी क्षेत्र के एसएस हाई स्कूल के प्रांगण में ‘भाग फाइलेरिया भाग’ कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त जटाशंकर चौधरी […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

जिले में ‘भाग फाइलेरिया भाग’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार से दवा खिलाने का कार्यक्रम शुरू किया गया. इस कार्यक्रम के तहत जिले भर में साढ़े पांच लाख लोगों को फाइलेरिया की खुराक दी जायेगी. शहरी क्षेत्र के एसएस हाई स्कूल के प्रांगण में ‘भाग फाइलेरिया भाग’ कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने फाइलेरिया रोधी दवा को खाकर किया. इस अवसर पर उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने दीप जलाकर भी कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फाइलेरिया के रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक किया गया. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे भारतवर्ष में सिर्फ 5 जिले का चयन फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए किया गया है. जिसमें एक सिमडेगा जिला भी है. झारखंड में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम सिर्फ सिमडेगा जिला में ही चलाया जा रहा है.

जिले भर में 10 एवं 11 जनवरी को साढ़े पांच लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. आज उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने में बेहतर भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा.

उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे लोग स्वयं एवं अपने बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा जरुर खिलाएं. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक संक्रमित बीमारी है अगर एक बार हो जाए तो फिर यह जीवन भर साथ रहता है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिले से फाइलेरिया को हर हाल में भगाना है.

उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि 2 साल से छोटे बच्चे एवं वृद्ध लोगों को दवा नहीं खिलानी है. इसी प्रकार गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को भी यह दवा का सेवन नहीं करना है. श्री चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम आप लोगों के सहयोग से अगर सफल हो जाता है तो सिमडेगा जिले का नाम देश ही नहीं विदेशों में भी उभर कर सामने आयेगा यह हम लोगों के लिए बहुत बड़ा अवसर भी है और चुनौती भी. सभी को मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है.

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आज एसएस हाई स्कूल के प्रांगण में उपायुक्त ने स्वयं दवा का सेवन किया. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों के अलावे अन्य लोगों ने भी दवा का सेवन किया. कार्यक्रम स्थल पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फाइलेरिया से होने वाली परेशानियों को भी बताया गया तथा लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें