शिक्षा व लव जिहाद के नाम पर धर्म परिवर्तन कराना बर्दाश्त नहीं : संजय वर्मा

रविकांत साहू, सिमडेगा भारत की भूमि कर्मवीरों की भूमि है. ये बातें हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री वाणी कुमार राय ने प्रखंड के नौमील में हिंदू जागरण मंच के तत्ववाधान में आयोजित हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म विश्व में सर्वपरि है. सनातन धर्म ही हिंदू धर्म है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2019 7:31 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

भारत की भूमि कर्मवीरों की भूमि है. ये बातें हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री वाणी कुमार राय ने प्रखंड के नौमील में हिंदू जागरण मंच के तत्ववाधान में आयोजित हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म विश्व में सर्वपरि है. सनातन धर्म ही हिंदू धर्म है. हमें हिंदू धर्म की रक्षा के लिए आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति का पालन सभी हिंदुओं को करना चाहिए. धर्म परिवर्तन कराना महापाप है. हिंदू समाज को बचाने के लिए गांव, घर व समाज में हिंदू जागरण कार्यक्रम आयोजित कर हिंदू को जगाने का कार्य करें. तभी प्रदेश व देश का भला व हित होगा.

प्रदेश परावर्तन मंत्री संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ है. स्वामी विवकेनानंद ने पूरे विश्व में सनातन हिंदू धर्म का परचम लहराया. लेकिन यहां के हिंदू लोगों को कुछ असामाजिक लोग शिक्षा व लव जिहाद के नाम धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. यहां के भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. जिससे कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

आगे कहा कि आने वाला समय 2022 में भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. हिंदू समाज शांति व प्रेम चाहता है. लेकिन लोग हिंदू समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं को शराब जैसे कुरिती से दूर रहकर स्वामी विवेकानंद की तरह राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का आग्रह किया. इससे पूर्ण युवा दिवस पर आयोजित हिंदू सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर मल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में विभिन्न गांव के लोगों ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित झांकी व कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में पहान नंगल भुईया, मोगो तोपनो, करमा गुडि़या, लीटा गुडिया, एतवा होरो, महतो पहान, सोमा, मोगला पहान को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को लालदेव सिंह, हेमत सिंह, शिवशरण सिंह, विश्वनाथ बड़ाईक, इंद्रजीत सिंह, विकास कुमार साहु, अजित तोपनो, कौशल सिंह, रूपेश बड़ाईक, गुरूदत सिंह ने संबोधित किया.

संचालन परशुराम सिंह व विजय सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में भुवनेश्वर सिंह, मोहन महतो, उमाशंकर सिंह, दामोदर सिंह , खिरोधर सिंह, राममोहन महतो, प्रेम साहु, सिरनिमस सिंह, विश्‍वनाथ सिंह, ललित सिंह, आनंद महतो, पितांबर सिंह, बिरसा महतो, वालगोविंद सिंह, भीष्म सिंह, राजेश सिंह, मदन मांझी, पदुमन मांझी, टकबर सिंह, हेमत लोहरा, डोमन लोहरा, गौतम सिंह, देवचंद्र सिंह, जावरा लोहरा, धनेश्वर साय, कृष्णा बड़ाईक सहित अन्य की अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version