17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब मधुमक्खियों ने किया हमला, तब अपनी छोटी बच्‍ची को स्‍टेशन पर छोड़ भाग गये माता-पिता

– मधुमक्खियों के काटने से बच्‍ची घायल, कराया गया इलाज – आये दिन मधुमक्खियों के कोप से भयभीत हैं लोग रविकांत साहू, सिमडेगा बानो रेलवे स्टेशन में इन दिनों मधुमक्खी के प्रकोप से लोग परेशान हैं. मधुमक्खी के काटने से आये दिन लोग घायल हो रहे हैं. शनिवार को मधुमक्खी का आतंक देखने को मिला. […]

– मधुमक्खियों के काटने से बच्‍ची घायल, कराया गया इलाज

– आये दिन मधुमक्खियों के कोप से भयभीत हैं लोग

रविकांत साहू, सिमडेगा

बानो रेलवे स्टेशन में इन दिनों मधुमक्खी के प्रकोप से लोग परेशान हैं. मधुमक्खी के काटने से आये दिन लोग घायल हो रहे हैं. शनिवार को मधुमक्खी का आतंक देखने को मिला. मधुमक्खी के आतंक के बीच एक परिजन अपनी छोटी बच्ची को छोड़कर फरार हो गये. बच्ची को बानो स्टेशन पर मधुमक्खियों ने काटकर बुरी तरह घायल कर दिया. बच्ची स्टेशन पर लगभग 4 घंटे तक दर्द से कराहती व तड़पती रही. लेकिन बानो स्टेशन के रेल प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली गयी. कुछ ग्रामीण बच्ची को बचाकर बानो जीआरपीएफ व आरपीएफ के पास लेकर गये.

वहां कोई सहयोग नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बानो थाना प्रभारी जोन मुर्मू को दी. जानकारी मिलते ही तड़पती हुई बच्ची को थाना प्रभारी ने बानो सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी प्रभारी डॉ कमलेश उरांव ने बच्ची का इलाज किया. इसके बाद बच्ची को बानो थाना में महिला आरक्षी नीलम टेटे सेवंती लकड़ा, मोनिका कुल्लू व नूतन डुंगडुंग के संरक्षण के रात भर रखा गया.

बानो अंचलाधिकारी मनिंदर भगत बच्ची को देखने पहुंचे. बच्ची को कंबल देकर प्रखंड में कंबल वितरण की शुरुआत की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची अपने पिता का नाम संतोष बता रही है. रविवार को बच्ची को एंबुलेंस द्वारा बाल कल्याण समिति सिमडेगा को भेज दिया गया. इस मौके पर एसआई रामाश्रय सिंह, पीएलवी अशोक कुमार तिवारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें