पुरोहित का चयन सुसमाचार को जन जन तक पहुंचाने के लिए किया जाता है : बिशप
रविकांत साहू, सिमडेगा ठेठइटांगर प्रखंड के जामपानी पल्ली परिसर में पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. मौके पर मिस्सा अनुष्ठान बिशप बरवा की अगुवाई में संपन्न कराया गया. जिसमें उनका सहयोग पल्ली पुरोहित फादर थोमस एवं अन्य […]
रविकांत साहू, सिमडेगा
ठेठइटांगर प्रखंड के जामपानी पल्ली परिसर में पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. मौके पर मिस्सा अनुष्ठान बिशप बरवा की अगुवाई में संपन्न कराया गया. जिसमें उनका सहयोग पल्ली पुरोहित फादर थोमस एवं अन्य पुरोहितों ने किया.
बिशप बरवा ने पुरोहिताभिषेक की सभी धर्म विधि भी बिशप बरवा ने संपन्न करायी. मौके पर सरईपहाड़ निवासी अमृत डुंगडुंग एवं कुसुमबेड़ा गिरजाटोली निवासी रेमेजियुस सोरेंग का पुरोहित अभिषेक कराया गया. इस अवसर पर बिशप विंसेंट बरवा ने अपने प्रवचन में कहा कि ईश्वर की अनुकंपा से ही पुरोहित बनते हैं. पुरोहित का चयन सुसमाचार को जन जन तक पहुंचाने के लिए किया जाता है.
उन्होंने कहा कि विश्वासियों को आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाना एवं समाज के उन्नति करना ही पुरोहित का मुख्य काम है. पुरोहित एक शिक्षक व चरवाहा की तरह होते हैं जो सारी दुनिया के लिए प्रार्थना कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. बिशप बरवा ने कहा कि कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए निरंतर अपने कार्य में आगे बढ़ते रहें. गरीबों व असहाय लोगों की सेवा करें तथा अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान बने रहें.
इससे पूर्व बिशप व अन्य पुरोहितों को नृत्य व गीत के साथ बलि बेदी तक लाया गया. इस अवसर पर नव अभिषिक्त पुरोहितों को उपस्थिल लोगों ने माला पहना कर स्वागत किया. इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.