उपायुक्त ने दिया 25 जनवरी तक बूथ जागरूकता समिति गठन करने का निर्देश

रविकांत साहू, सिमडेगा समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव की तैयार को लेकर बैठक हुई. बैठक में विधि व्यवस्था पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी मुख्य रूप से शुरू कर दी गयी है. पिछले चुनाव की भांति इस लोकसभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2019 11:01 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव की तैयार को लेकर बैठक हुई. बैठक में विधि व्यवस्था पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी मुख्य रूप से शुरू कर दी गयी है. पिछले चुनाव की भांति इस लोकसभा चुनाव को भी शांति व सफलता पूर्वक संपन्न कराना है. सभी बीडीओ तथा थाना प्रभारी एक दूसरे से संपर्क स्थापित करें. ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की आपसी विवाद सामने ना आये.

उपायुक्त ने बूथ जागरूकता समूह का गठन करने का निर्देश दिया. 25 जनवरी तक बूथ जागरूकता समूह का गठन किया जाना है. इसके साथ ही पोलिंग बूथ में बदलाव करने के विषय पर भी चर्चा की गयी. 10 प्रखंड में वोटर सहायता केंद्र की स्थापना करने के लिए उपायुक्त ने निर्देश दिया. सभी थाना में कंट्रोल रूम की सुविधा हो तथा स्वीप के कार्यों का प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिया गया.

इस विषय पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना प्रभारी तथा बीडीओ अपने अपने क्षेत्रों तथा पोलिंग बूथ के आस पास के इलाके का अच्छे से निरीक्षण करे. इलेक्शन में होने वाले छोटे से छोटे बाधा उत्पन्न करने वाले संभावनाओं पर ध्यान रखे. थाना प्रभारी स्वयं पोलिंग क्षेत्रों में जाकर मोबाइल नेटवर्क की सुविधा देखे. ताकि मोबाईल नेटवर्क में सुधार लाया जा सके. बैठक में डीएसपी अशीष कुजूर, एसडीपीओ अमित सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी के अलावे अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version