मुख्यमंत्री जनसंवाद के माध्यम से सीधे सीएम के समक्ष अपनी समस्या को रखा, बहुरन को मिली ट्राइ साइकिल

सिमडेगा : समाहरणालय में सोमवार को जनता दरबार लगाया गया, जहां उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने जिला के दूर दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी और उसे दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जनता दरबार में सेवई पकरीटोली निवासी बहुरन बड़ाइक ने उपायुक्त से ट्राई साइकिल दिलाने की मांग की. उपायुक्त ने बाल विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 6:18 AM
सिमडेगा : समाहरणालय में सोमवार को जनता दरबार लगाया गया, जहां उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने जिला के दूर दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी और उसे दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
जनता दरबार में सेवई पकरीटोली निवासी बहुरन बड़ाइक ने उपायुक्त से ट्राई साइकिल दिलाने की मांग की. उपायुक्त ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को इसके लिए ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके बाद बहुरन को तत्काल ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी गयी. कोरोमियां ग्राम निवासी यशोदा देवी ने मुआवजा देने की गुहार लगायी.
शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार निवासी भारती देवी ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए गुहार लगायी. सोडा गांव निवासी द्रौपदी देवी ने एक साल का बकाया मानदेय दिलाने की मांग की. उसने कहा कि वह रसोइया के रूप में मॉडल विद्यालय बानो में काम रही है, परंतु गत एक साल से कोई मानदेय नहीं दिया गया है.
उपयुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को रसोइया का मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया. लचरागढ़ निवासी शांति कुमारी ने कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की. इसके अलावा कई और लोगों ने अपनी समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया और समाधान की मांग की. मौके पर अप्य पदाधिकारियों के साथ स्थापना उपसमाहर्ता उषा मुंडू भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version