सिमडेगा : शराब बंदी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने निकाली रैली
रविकांत साहू, सिमडेगा शराब बंदी की मांग को लेकर आज कोनमेंजरा गांव से काफी संख्या में ग्रामीण वाहनों में सवार होकर समाहरणालय पहुंचे. समाहरणालय मुख्य द्वारा के पास से ग्रामीण रैली के रूप में शराब बंदी की मांग को लेकर उपायुक्त जटाशंकर चौधरी से मिलने पहुंचे. यहां पर लगभग 150 महिला मंडल की महिलाएं उपस्थित […]
रविकांत साहू, सिमडेगा
शराब बंदी की मांग को लेकर आज कोनमेंजरा गांव से काफी संख्या में ग्रामीण वाहनों में सवार होकर समाहरणालय पहुंचे. समाहरणालय मुख्य द्वारा के पास से ग्रामीण रैली के रूप में शराब बंदी की मांग को लेकर उपायुक्त जटाशंकर चौधरी से मिलने पहुंचे. यहां पर लगभग 150 महिला मंडल की महिलाएं उपस्थित थीं.
महिलाओं ने उपायुक्त से कहा कि जिले में नशा मुक्ति के लिए महिलाएं अभियान चला रही हैं. महिलाएं जागरूक होकर नशा मुक्ति के मार्ग में चल रही हैं. महिलाएं स्वेच्छा से शराब बंद कर रही है. महिलाएं शराब बंदी अभियान में जुड़ रही है. उपायुक्त से महिलाओं ने यह भी बताया कि महिलाओं को शराबियों तथा अवैध शराब विक्रेताओं द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
उपायुक्त ने एसपी को इस पर कड़ी कार्यवाही करने तथा गैर कानूनी रूप से शराब बिक्री करने वाले व धमकी देने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने गैर अवैध रूप से शराब बिक्री के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया.