नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 336 बालिकाओं को दिया गया हॉकी किट
रविकांत साहू, सिमडेगा सिमडेगा पुलिस द्वारा हॉकी सिमडेगा के सहयोग से फोकस एरिया डेवलपमेंट योजना के तहत सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र के युवकों-युवतियों के खेल को निखारने के लिए हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में किया गया. शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में गंगूटोली की टीम पीडियापोश को 2-0 से पराजित कर […]
रविकांत साहू, सिमडेगा
सिमडेगा पुलिस द्वारा हॉकी सिमडेगा के सहयोग से फोकस एरिया डेवलपमेंट योजना के तहत सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र के युवकों-युवतियों के खेल को निखारने के लिए हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में किया गया. शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में गंगूटोली की टीम पीडियापोश को 2-0 से पराजित कर विजेता हुई. मैच की शुरुआत उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, एसपी संजीव कुमार ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर की.
प्रतियोगिता में शामिल 21 टीमों के सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के द्वारा खेल किट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य रूप से सिमडेगा अभियान एएसपी निर्मल गोप, डीएसपी श्री कुजूर जिला खेल पदाधिकारी अभिनव मिश्र, हॉकी सिमडेगा के उपाध्यक्ष ओपी अग्रवाल, मनोज कोनबेगी उपस्थित थे.
उपायुक्त व एसपी ने अपने संबोधन में नक्सल प्रभावित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के युवक युवतियों में हॉकी खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. एएसपी निर्मल गोप ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार के आयोजन बाद में भी किये जायेंगे.