साइड लेने के दौरान दो चालकों के बीच कहासुनी, चाकू मारकर एक की हत्या

रविकांत साहूसिमडेगा: ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के पंडरी पानी ढाबा के समीप शुक्रवार की देर रात्रि हुए चाकू बाजी की घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कसडेगा निवासी ट्रक चालक रमेश की किसी बात को लेकर एक माल वाहक ट्रेलर चालक नवादा निवासी अजीम से उलझ गया. इसी क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2019 8:28 AM

रविकांत साहू
सिमडेगा:
ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के पंडरी पानी ढाबा के समीप शुक्रवार की देर रात्रि हुए चाकू बाजी की घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कसडेगा निवासी ट्रक चालक रमेश की किसी बात को लेकर एक माल वाहक ट्रेलर चालक नवादा निवासी अजीम से उलझ गया. इसी क्रम में ट्रेलर चालक अजीम ने रमेश के ऊपर चाकू से वार कर दिया.

घटना में गंभीर रूप से घायल रमेश को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम उसकी मौत हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही ठेठईटांगर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी चालक अजीम को पकड़ने में सफलता हासिल की. लोगों के अनुसार साइड लेने के दौरान दोनों चालको के बीच कहासुनी हुई थी.

पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हत्या के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा.इधर मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा भी किया.

Next Article

Exit mobile version