सिमडेगा में छह दिवसीय कृषि प्रदर्शनी मेला शुरू
रविकांत साहू, सिमडेगा गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहरी क्षेत्र के गांधी मेला में लगने वाले छह दिवसीय कृषि प्रदर्शनी मेला शुरू हो गया है. कृषि प्रदर्शनी मेला का फीता काटकर उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिले के एसपी संजीव कुमार व एसडीओ जगबंधु महथा उपस्थित थे. कृषि […]
रविकांत साहू, सिमडेगा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहरी क्षेत्र के गांधी मेला में लगने वाले छह दिवसीय कृषि प्रदर्शनी मेला शुरू हो गया है. कृषि प्रदर्शनी मेला का फीता काटकर उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिले के एसपी संजीव कुमार व एसडीओ जगबंधु महथा उपस्थित थे.
कृषि प्रदर्शनी मेले के उद्घाटन के बाद उसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया. मेला में जिले के किसानों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. कृषि मेला का आयोजन किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जाता है. लगातार छह दिनों तक प्रदर्शनी में कृषि उत्पादों को रखा जायेगा.
इसके बाद 31 जनवरी को बेहतर उत्पाद लाने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा. उद्घाटन के बाद उपायुक्त जटाशंकर चौधरी एसपी संजीव कुमार, एसडीओ जगबंधु महथा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कृषि मेला का अवलोकन किया. इस दौरान प्रदर्शनी में महिला समूह द्वारा बनाये गये अचार सहित अन्य व्यंजनों का लुत्फ भी अधिकारियों ने उठाया. यहां पर मुख्य रूप से नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू व वार्ड पार्षद उपस्थित थे.