सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झारखंड नवनिर्माण दल एवं महिला मंडल सहयोग संचालन समिति की संयुक्त बैठक जिला प्रभारी महेश्वर खेरवार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रमंडल प्रभारी सह झानद संयोजक विजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसान विरोधी है.
सरकार के पास किसानों के उत्थान के लिए कोई ठोस योजना नहीं है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-भाजपा की पोल खोलने के लिए 26 फरवरी को सिमडेगा में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी है. बैठक में युदिका बाड़ा, असरिता बरवा, आभा ब्यूटी तिर्की, आनंदनी लुगून, एसलोनी टोपनो, जोर्जिना समद, तारा मिंज, नारायण बॉबी, मरियम खेस व प्रकाश उरांव के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.