राज मिस्त्री सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा
सिमडेगा : सदर प्रखंड के कोचेडेगा स्थित बाजारटांड़ परिसर में मजदूर यूनियन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदीप प्रधान ने की. बैठक में राज मिस्त्री सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गयी. जानकारी दी गयी कि सम्मेलन की तिथि आठ फरवरी से बढ़ा कर 15 फरवरी कर दी गयी है. मुख्य अतिथि यूनियन के प्रदेश […]
सिमडेगा : सदर प्रखंड के कोचेडेगा स्थित बाजारटांड़ परिसर में मजदूर यूनियन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदीप प्रधान ने की. बैठक में राज मिस्त्री सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गयी. जानकारी दी गयी कि सम्मेलन की तिथि आठ फरवरी से बढ़ा कर 15 फरवरी कर दी गयी है. मुख्य अतिथि यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है.
पूरे जिले से मजदूर तबके के लोग सम्मेलन सैकड़ों की संख्या में भाग लेंगे. इसे लेकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में सिमडेगा के अलावा गुमला, घाघरा, भरनो, सिसई, चैनपुर, डुमरी, कामडारा व पालकोट आदि स्थानों से भी लोग आयेंगे. श्री सिंह ने कहा कि मजदूरों का शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
सभी मजदूर एकजुटता का परिचय देते हुए सम्मेलन को सफल बनाने का प्रयास करें. संघ के सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर प्रचार-प्रसार करें. बैठक में मुख्य रूप से संदीप प्रधान, कमलेश, सलाउद्दीन मियां, सीताराम प्रधान, दशरथ प्रधान, कोर्नेलियुस बिलुंग, बिशुन प्रधान, विशु ग्वाला, महेश महतो, रामरतन तेली, अभिषेक गोप, जोहन कुल्लू, गोविंद लोहरा व संदीप कुल्लू के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.