जंगली हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया कोलेबिरा-बानो सड़क जाम
रविकांत साहू, सिमडेगा सिमडेगा के कोलेबिरा बानो मुख्य पथ पर नवमिल के पास लगभग आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक है. जंगली हाथियों द्वारा कई लोगों को मार डाला गया है. हाथियों ने कई घरों को भी ध्वस्त किया है. उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों […]
रविकांत साहू, सिमडेगा
सिमडेगा के कोलेबिरा बानो मुख्य पथ पर नवमिल के पास लगभग आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक है. जंगली हाथियों द्वारा कई लोगों को मार डाला गया है. हाथियों ने कई घरों को भी ध्वस्त किया है. उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों में वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश था.
ग्रामीणों का गुस्सा आज सड़क पर उतर आया. ग्रामीणों ने आज सुबह से ही कोलेबिरा बानो सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. आवागमन बाधित हो गया. ग्रामीण रोड पर जमे रहे और मुआवजे की मांग तथा हाथी को भगाने की मांग करने लगे.
सड़क जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे. प्रशासन एवं अधिक वन विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने लगभग 5 घंटे बाद सड़क जाम को हटा लिया. इसके बाद आवागमन कोलेबिरा बानो रोड पर चालू हो गया.
मालूम हो कि कल बानो प्रखंड के रोमजोल पहानटोली में जंगली हाथी ने एक महिला विरजमनी कडुंलना (38 वर्ष) को कुचल कर मार डाला था. हाथियों ने पांच घर को ध्वस्त कर घर में रखे अनाज को भी चट कर दिया था. ग्रामीणों द्वारा लगातार पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग से जंगली हाथियों के झुंड को क्षेत्र से भगाने की मांग की जा रही है. लंकिन वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. जिससे क्रोधित होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.