सिमडेगा : सरना स्थल की जमीन पर मार्केट कांप्लेक्स बनाने पर विचार-विमर्श

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र स्थित सरना स्थल परिसर में आदिवासी मूलवासी विकास समिति की बैठक केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा उपस्थित थे. बैठक में सरना समिति की जमीन पर मार्केट कांप्लेक्स बनाने पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने मार्केट कांप्लेक्स निर्माण के प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 12:53 AM

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र स्थित सरना स्थल परिसर में आदिवासी मूलवासी विकास समिति की बैठक केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा उपस्थित थे. बैठक में सरना समिति की जमीन पर मार्केट कांप्लेक्स बनाने पर चर्चा की गयी.

एसडीओ ने मार्केट कांप्लेक्स निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि मार्केट कांप्लेक्स बन जाने से सरना समिति का भी विकास हो सकता है. उन्होंने कहा कि सरना समिति के समर्थन से ही मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा. बैठक में आदिवासी संस्कृति के संरक्षण पर भी चर्चा की गयी.

बैठक में आदिवासी मूलवासी विकास समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें हरिश्चंद्र भगत अध्यक्ष, जगदीश साहू महासचिव एवं उमेश प्रसाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया. साथ ही उक्त पदाधिकारियों को समिति का विस्तार करने की जिम्मेवारी दी गयी. समिति विस्तार के लिए 17 फरवरी को बैठक होगी.

उक्त बैठक में आदिवासी मूलवासी समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया. बैठक में शीतल प्रसाद, सोहन बड़ाइक, अमृत दास सिंह, जगदीश बड़ाइक, प्रकाश राम, मोनिका रमन, रंजीत कुमार, राम कैलाश राम, सुबोध उरांव, विश्राम उरांव, बिरसा मुंडा, हरिश्चंद्र मांझी, मांघी उरांव, प्रदीप भगत, धन सिंह, बंधु सिंह, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, गोपाल कुलुकेरिया, मुकेश कुमार, मनोज जैन, शिवचरण मुंडा, विद्या बड़ाइक, कृष्णा बड़ाइक, विजय उरांव, बाबूलाल पाहन,धनेश्वर उरांव, रघुनंदन सिंह, प्रदीप उरांव, किशोर राय कोटवार, विजय कुमार, रमेशचंद्र दास, रामविलास राणा, विनोद कच्छप आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version