20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : व्यवसायी की हत्या से गुस्सायी भीड़ ने ग्राम अध्यक्ष सहित पांच के घर फूंके, पत्रकारों को खदेड़ा

तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कर रही कैंप कुरडेग (सिमडेगा) : कुरडेग थाना क्षेत्र के सर्पमुंडा में केरसई निवासी व्यवसायी नंदकिशोर साव (65) की चाकू मारने के बाद पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ ने ग्राम अध्यक्ष सहित पांच लोगों के घर में […]

तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कर रही कैंप
कुरडेग (सिमडेगा) : कुरडेग थाना क्षेत्र के सर्पमुंडा में केरसई निवासी व्यवसायी नंदकिशोर साव (65) की चाकू मारने के बाद पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ ने ग्राम अध्यक्ष सहित पांच लोगों के घर में आग लगा दी. घटना मंगलवार सुबह 10.30 बजे की है. कुरडेग सर्पमुंडा निवासी ग्राम अध्यक्ष प्रफुल्ल मिंज ने फोन कर नंदकिशोर साव को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना पर बात करने बुलाया था. नंदकिशोर अपनी जमीन के कागजात प्रफुल्ल मिंज के पास जमा कर घर से निकल रहे थे.
बाहर आते ही अज्ञात अपरधियों ने उनके पेट में चाकू से कई वार किये और पत्थर से कुचल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. घटना से नाराज केरसई से भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचने लगे. लोगों को जमा होता देख अासपास के लोग घर छोड़ कर भाग गये. आक्रोशित लोगों ने ग्राम अध्यक्ष सहित आसपास के कई घरों में आग लगा दी. कुछ घरों के अंदर घुस कर गैस सिलेंडर में भी आग लगा दी.
देखते ही देखते पांच घर जल कर राख हो गये. वहीं परिजनों का कहना था कि सोची-समझी साजिश के तहत उनकी हत्या की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी संजीव कुमार 2.30 बजे घटनास्थल पहुंचे. तब तक पांच घर पूरी तरह जल चुके थे. इसमें मिखाइल मिंज, सेलेस्टीन एक्का, लिबनुस मिंज, प्रफुल्ल मिंज, नोरबेरता मिंज (विधवा) की लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. भीड़ ने पत्रकारों का मोबाइल छीनने की कोशिश की और मारपीट भी की. सूचना पाकर अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार, थाना प्रभारी, जिप सदस्य मनोज साय तथा सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
जमीन विवाद चल रहा था : बताया जाता है कि कुरडेग के सर्पमुंडा में नंदकिशोर साव की जमीन है. इसी जमीन को लेकर सर्पमुंडा निवासी शरद बैगा के साथ कोर्ट में केस चल रहा था. न्यायालय ने नंदकिशोर साव के पक्ष में फैसला दिया था. पूर्व में बैगा ने नंदकिशोर साव को तीर मारा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें