सिमडेगा : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, तीन घायल

रविकांत साहू, सिमडेगा बालेबा प्रखंड के लेटा बेड़ा ग्राम मोड़ के पास बाईक सवार सतीश तिर्की (30 वर्ष), कसीरा मेरम टोली निवासी व उसके साथ-साथी सेबेस्तीयन डुंगडुंग (35 वर्ष), करसई महुवा टोली निवासी की मौत हो गयी. ये दोनों बाइक से शादी में शामिल होने के लिए कसिरा मेरम टोली आये हुए थे. शादी कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 9:58 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

बालेबा प्रखंड के लेटा बेड़ा ग्राम मोड़ के पास बाईक सवार सतीश तिर्की (30 वर्ष), कसीरा मेरम टोली निवासी व उसके साथ-साथी सेबेस्तीयन डुंगडुंग (35 वर्ष), करसई महुवा टोली निवासी की मौत हो गयी. ये दोनों बाइक से शादी में शामिल होने के लिए कसिरा मेरम टोली आये हुए थे. शादी कार्यक्रम के बाद रात में 10 बजे अपने साथी के साथ अपने घर केरसई जा रहे थे.

इसी क्रम में लेटाबेड़ा के समीप अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गये. जिसके कारण घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर आज सुबह थाना प्रभारी शिशिर कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बाईक दुर्घटना की दूसरी घटना कुरडेग थाना क्षेत्र के मुख्य पथ पर गोरिया बहार के पास घटी. यहां पर दो बाईक सवार आमने सामने भिड़ गये. घटना में एक बाईक में सवार युवक मनसुख कोरबा कुरडेग थाना क्षेत्र के धंगरीनाचा निवासी की मौत हो गयी. मनसुख कोरबा सिमडेगा से कुरडेग अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में गोरिया बहार के निकट विपरित दिशा से एक बाईक पर सवार होकर तीन लोग आ रहे थे.

बाईक में केरसई करवारजोर निवासी लक्ष्मण बड़ाईक, धर्मजीत बड़ाईक व डुभन देवी सवार थे. दोनों बाईक की टक्‍कर में मनसुख की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि, दूसरे बाईक सवार में तीन लोग घायल हो गये. लक्ष्मण बड़ाईक का पैर टूट गया. उसे बेहतर इलाज के लिए शांति भवन बीरू भेजा गया.

वहीं अन्य दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में करके उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों बाईक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version