सिमडेगा : तीन दिवसीय बाघचंडी मंदिर महोत्सव कलश यात्रा के साथ शुरू

रविकांत साहू, सिमडेगा कोलेबिरा प्रखंड के कल्हाटोली स्थित मां बाघचंडी मंदिर के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह में पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में कोलेबिरा, जलडेगा, लचरागढ़, बानो के 4151 महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ किया गया. इसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्ग होते हुए पैंकी नाच व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 10:29 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

कोलेबिरा प्रखंड के कल्हाटोली स्थित मां बाघचंडी मंदिर के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह में पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में कोलेबिरा, जलडेगा, लचरागढ़, बानो के 4151 महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ किया गया. इसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्ग होते हुए पैंकी नाच व गाजे बाजे के साथ देवनदी तट पहुंचा.

वैदिक मंत्रोच्यार व धार्मिक पूजा अर्चना के साथ महिलाओं ने कलश में जल लेकर यग स्थल पहुंची. पंडित भरतु दुबे व लखेश्वर पंडा ने पूजा संपन्न कराया. हजारों की संख्या में महिलाएं बाघचंडी मंदिर में जल अर्पण कर यग स्थल में कलश की स्थापना की. इसके साथ ही तीन दिवसीस यज्ञ आरंभ हुआ.

यज्ञ में पंजम सिंह व बुधनी देवी शामिल हुए. श्रद्धालुओं के बीच मंदिर समिति के सदस्यों ने शरबत व खीर का वितरण किया. कार्यक्रम में बजरंग दल द्वारा कोलेबिरा बाईक के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. मंदिर के दोनों छोर को झंडे से पाट दिया गया. मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. यहां पर तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ किया गया. इसमें मिठाई दुकान के साथ खिलौने की दुकान सज गयी है.

13 फरवरी को अखंड हरि कीर्तन व 14 फरवरी को भंडारा व पूर्णाहुति कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में तारकेश्वर सिंह, भोला साहु, विनोद साहु, गोदरा सिंह, कुलेश सिंह, टोनी अग्रवाल, अंकित साहु, नितिश अग्रवाल, रंजीत सिंह, प्रमोद साहु, चंदन साह, नंदलाल बड़ाईक, पवन अग्रवाल, चिंतामणि पती, जितेन साहू, ललित कुमार, मोतीलाल साहू, सुधीर कुमार, सुदर्शन कुमार, रोहित कुमार, धनंजय झा, मोनू पंडा, सुनील कुमार, रोहित गुप्ता, अमित कुमार, विनोद सिंह, शिवा कुमार, बसंत कुमार, नरेश साहु, सुभाष साहु के आलवा अन्य लोगों की अहम भूमिका रही.

इस अवसर पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मंदिर समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह व सचिव ललित कुमार ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम की शुरुआत सदानंद संगम ने भक्ति वंदना गाकर किया. इसके बाद देर शाम तक नागपुरी, भोजपुरी व धार्मिक गीत प्रस्तुत कर रांची से आये कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. अजय सिंह, विजया बासु, रमेश तिवारी ने भजन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वादक कलाकार में प्रेम, आकाश कुमार, विकास मिश्रा व इमरोज ने सहयोग किया. कार्यक्रम का संचालन सुभाष साहु ने किया.

Next Article

Exit mobile version