सिमडेगा के तीन प्रखंडों में होगा योजनाओं का स्थलीय सत्यापन
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता उपायुक्त विप्र भाल ने की. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बताया गया कि जिले के तीन प्रखंड बानो, जलडेगा व कुरडेग में नेशनल टीम द्वारा विकास योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया जायेगा और सत्यापन […]
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता उपायुक्त विप्र भाल ने की. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बताया गया कि जिले के तीन प्रखंड बानो, जलडेगा व कुरडेग में नेशनल टीम द्वारा विकास योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया जायेगा और सत्यापन की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जायेगी.
सभी बीडीओ को इस कार्य में नेशनल टीम काे सहयोग करने का निर्देश दिया गया. बैठक में नेशनल लेबल मॉनीटरिंग के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे. नेशनल टीम के सदस्यों ने क्षेत्र भ्रमण, सत्यापन एवं समीक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस दौरान मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व डिजिटल इंडिया सहित अन्य योजनाओं का सत्यापन किया जायेगा. दल के सदस्यों ने बताया कि परिभ्रमण के क्रम में जिले की 10 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश का पालन, लाभार्थियों के चयन में निष्पक्षता, पारदर्शिता जैसी बिंदुओं पर जांच की जायेगी. बताया गया कि 15 फरवरी को गेनमेर व जामताई, 16 फरवरी को बांकी व कुटुंगिया, 17 फरवरी को कोनमेरला व लोंबोइ, 18 फरवरी को परबा , 19 फरवरी को चाड़रीमुंडा व डुमरी, 20 फरवरी को कुरडेग का भ्रमण किया जायेगा. मौके पर डीडीसी ए मित्तल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी परवेश अग्रवाल, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विशेश्वर मरांडी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार मयंक भूषण, सीएम डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा व जिला कृषि पदाधिकारी नरेश चौधरी के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.